गलवान वैली फिल्म के लिए सलमान ने बदला अपने जिम का पूरा सिस्टम।

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म स्टीव से किलियन मर्फी का फर्स्ट लुक आया। इस फिल्म में वोएक टीचर का किरदार निभा रहे हैं। उनका किरदार स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर उस स्कूल को बंद होने से बचाने की कोशिश करता है। इसे टिम मिलिंस डायरेक्ट कर रहे हैं। यह अक्टूबर में रिलीज़ होगी। दिलजीत दोसांज की फिल्म सरदार जी 3 के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर के नजर आने के बाद से विवादों का सिलसिला जारी है। अब मीगा सिंह का कमेंट चर्चा में है। इंस्टाग्राम पर दिलजीत की फोटो के साथ उन्होंने स्टोरी डाली टाइटल लिखा देश पहले।

इसमें उन्होंने कहा कि फवाद खान और बानी कपूर वाली फिल्म का विरोध देखने केबाद भी दिलजीत समझे नहीं और गैर जिम्मेदाराना हरकत की। उन्होंने यह भी लिखा कि एक फेक सिंगर लाखों फैंस को धोखा देकर गायब हो गया। काजोल की अपकमिंग हॉरर फिल्म मां को सेंसर बोर्ड ने यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर में हुए बदलावों के बाद मां के मेकर्स को लगा था कि उन्हें भी सेंसर बोर्ड की कटलिस्ट मिलेगी मगर सेंसर बोर्ड ने एक भी बदलाव कराए बगैर इसे पास कर दिया। विशाल पुरिया के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 27 जून को रिलीज़ होगी।

गलवान वैली विवाद पर बन रहीफिल्म के लिए सलमान खान बिल्कुल नए टाइप की ट्रेनिंग ले रहे हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन्होंने अपने दो जिम का सेटअप पूरी तरह बदल दिया है। खंडाला वाले फार्म हाउस और घर का जिम इस फिल्म के लिए उनके ट्रेनिंग सेंटर बने हुए हैं। वह हर रोज 4 घंटे ट्रेन कर रहे हैं। उन्होंने लो ऑक्सीजन कंडीशनिंग भी शुरू कर दी है ताकि लद्दाख में जहां ऑक्सीजन कम होती है वहां परेशानी ना आए। यह पहली बार है जब सलमान रियल लाइफ पर्सनालिटी का रोल करने जा रहे हैं। इसलिए वो इसे फिल्म नहीं बल्कि मिशन की तरह देख रहे हैं। अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन मेंबन रही इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। अलू अर्जुन और प्रशांत नील एक तगड़ी फिल्म करने जा रहे हैं। तेलुगु वेब पोर्टल वेदी वेदिका के मुताबिक ये प्रशांत नील का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका टाइटल रावणम बताया जा रहा है।

कुछ साल पहले खबरें आई थी कि यह फिल्म प्रभास को लेकर बनाई जाएगी। मगर अब अलू अर्जुन का नाम चर्चा में है। आईएमडीबी के मुताबिक इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की होगी जो मौत के बाद पैरेलल यूनिवर्स में फंस जाता है और वह वहां का गैंगस्टर होता है। फिल्म 2026 तक फ्लोर पर जाएगी। अजय देवगन स्टारर रेड 2 जून नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। लिखा आज से उल्टी गिनती शुरू।

अभय पटनायक एक नए केस और उसी पुरानी आग के साथ वापस आ गए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज़ हुई फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम किरदारों में हैं। मनोज वाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मनोज वाजपेयी का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए लिखा सभी की नजरें द फैमिली मैन पर हैं। नया सीजन जल्द आ रहा है। मनोज वाजपेयी और श्यभशमी के साथ कुछ नए चेहरे भी इसमेंदिखेंगे। इसमें एक नाम जुगल हंसराज का भी है। एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 के बारे में खबर है कि महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा इसका शुरुआती सीन शूट करने जा रहे हैं।

तेलुगु चित्रालु की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म का इंट्रोडक्टरी सीन होगा और इसकी शूटिंग केन्या में होगी। माइथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म के कुछ जरूरी सीन्स उड़ीसा में शूट हो चुके हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। यह फिल्म अप्रैल 2027 तक रिलीज़ हो सकती है। वेंकटेश दिगबाती और डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं किइस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू होगी। वेंकटेश के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, साईं कुमार और मीनाक्षी चौधरी भी जरूरी किरदारों में होंगी। क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव उनका किरदार निभाएंगे। एनडीटीवी को हालिया इंटरव्यू में राजकुमार ने इसे कंफर्म कर दिया था। इसके लिए वह बंगाली भाषा सीख रहे हैं। विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बने इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी। इसे दिसंबर 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है।

राजस्थान के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स कन्हैया लालटेलर मर्डर का ट्रेलर आ गया है। विजय राज इसमें दर्जी का किरदार निभा रहे हैं। उसकी हत्या दो कट्टरपंथियों ने कर दी थी। पहले इसका टाइटल ज्ञानवापी फाइल्स था। रिलीज डेट भी 27 जून से बदलकर 11 जुलाई कर दी गई। यह भरत एस श्रीनेथ के डायरेक्शन में बनी है। जॉन अब्राहम और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा एक सुपर हीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं। टाइटल है मंकी मैन। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म मंकी मैन नाम की किताब का सिनेैटिक अप्टेशन है। अभिषेक शर्मा ने ही इसे लिखा है। फिलहाल जॉन रोहित शेट्टी के साथ राकेश मारिया की बायोपिक शूट कर रहे हैं। इससे फारिग होकर वो मंकी मैन पर काम शुरू करेंगे। खबरें हैं कि फिल्म में जॉन का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। आर माधवन और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म आप जैसा कोई का ट्रेलर आ गया है। 25 जून को रिलीज़ हुए इस ट्रेलर में दो बिल्कुल अलग कल्चर से आते टीचर्स का रोमांस नजर आ रहा है। माधवन इसमें संस्कृत के प्रोफेसर श्री रेनू त्रिपाठी बने हैं और फातिमा फ्रेंच इंस्ट्रक्टर मधु बोस के किरदार में हैं।

विवेक सोनी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। अब बारी आज की फिल्म रेकमेंडेशन की। एप्पल टीवी प्लस पर एक कमाल की सीरीज आई है। टाइटल है द स्टूडियो। यह एक बड़े हॉलीवुड स्टूडियो एग्जीक्यूटिव की कहानी है। मगर उसके बहाने यह सिनेमा के कई ट्रेंड्स पर तंज कसती है। सीरीज मजेदार और दिलचस्प है।

Leave a Comment