सलमान खान के छोटे जीजा आयुष शर्मा अस्पताल में भर्ती, पति की हालत देख तड़पी अर्पिता खान !

सलमान खान के छोटे जीजा के साथ हुआ बड़ा हादसा। एक गलती आयुष पर पड़ी भारी। तुरंत ही हॉस्पिटल में करवाया गया भर्ती। करवानी पड़ी एक नहीं दो-दो सर्जरी। जल्द ही ठीक होने की फैंस मांग रहे हैं दुआ। पति की हालत देख सहमी भाईजान की बहन अर्पिता। खान परिवार के दामाद और सलमान खान के छोटे जीजा आयुष शर्मा को लेकर यह शॉकिंग खबर सामने आई है।

आयुष इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। उनकी पीठ की एक नहीं बल्कि दो-दो ट्रिटमेंट हुई है। और हैरानी की बात तो यह है कि एक छोटी सी गलती आयुष को इस कदर भारी पड़ी है। पीठ की चोट को मामूली दर्द समझना आयुष के लिए मुसीबत का सबब बन गया है कि उन्हें ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचना पड़ा। अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में भी अपडेट दिया।

अपनी इस पोस्ट में आयुष ने यह भी बताया कि किस तरह एक चोट को नजरअंदाज करना उन पर ही भारी पड़ गया। गौरतलब है कि यह हादसा आयुष के साथ साल 2024 में उनकी फिल्म रुसलान की शूटिंग के दौरान हुआ था और एक साल के दर्द को इग्नोर करने का नुकसान एक्टर को आज भुगतना पड़ रहा है। पोस्ट की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक फोटो में आयुष हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए पोस्ट देते हुए नजर आ रहे हैं।

एक वीडियो में आयुष बेली फैट फ्लट करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कुछ तस्वीरों में वह अपने सिक्स पैक एब्स दिखा रहे हैं। एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आयुष ने हॉस्पिटल रूम को अपना सेकंड होम बताया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह यहां बहुत कंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उनकी सेकंड सर्जरी से पहले का है। जहां एक और अर्पिता अपने पति की ऐसी हालत देख चिंता में है।

वहीं आयुष के चेहरे पर एक भी शिकन देखनेको नहीं मिली। उन्हें हंसते-मस्कुराते हर दर्द को सहन करते हुए देखा गया। आयुष के लिए अर्पिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्पेशल नोट भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा तुम तब भी मुस्कुराते हो जब तुम बहुत दर्द में होते हो। बस यह पक्का करने के लिए कि हम मुस्कुराएं हमेशा मजबूत रहो। आयुष ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा जिंदगी आपको धीरे करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेती है ताकि आप सुन सकें। पिछले कुछ सालों से पीठ में लगातार मुझे दर्द हो रहा था। यह दर्द रूस लाला के लिए एक्शन सीन करते समय शुरू हुआ था। ज्यादा कुछ ड्रामेटिक नहीं था। इसलिए मैंने वही किया जो हमसे ज्यादातर लोग करते हैं। मैंने इसे नजरअंदाज किया, दर्द को छुपाया और आगे बढ़ते गया।

इसके आगे आयुष ने लिखा कि जब मैं अभी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब चीजें बदल गई। डांस करना, स्टंट करना यहां तक कि हल्काफुल्का स्ट्रेस करना सब बंद हो गया है। जिस चीज को मैंने अस्थाई समझा वही ज्यादा गंभीर निकला। मुझसे बड़ी गलती यह हुई कि मैंने दर्द को हल्के में लिया और समझा कि वो अपने आप ठीक हो जाएगा। पोस्ट में आगे आयुष ने यह भी बताया कि उनकी दो सर्जरी हुई हैं और यह दोनों हीसक्सेसफुल रही और अब वह रिकवरी की तरफ भी बढ़ रहे हैं। एक्टर ने अपनी पोस्ट में इस बात का भी हिंट दिया कि वह जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं।

इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि इस दौर ने उन्हें समझाया है कि अपनी सेहत का मतलब सिर्फ सिक्स पैक नहीं होना होता है। आपकी बॉडी के अंदर जो हो रहा है वह ज्यादा जरूरी है। आपकी बॉडी से जो आवाज आए उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज मत कीजिए। आयुष के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर सुन उनका हर फैन एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

Leave a Comment