सितारे ज़मीन पर का हिस्सा ना होने पर क्या बोले दर्शील सफारी।

दर्शिल सफारी याद है आपको? आमिर खान की फिल्म तारी जमीन पर से उन्होंने अपना डेब्यू किया और रातोंरात मशहूर हो गए। अब हम सब उन्हें जानते हैं। मगर उसके बाद अब तक कोई बड़ी फिल्म उनके खाते में नहीं आई। आमिर ने उसके बाद कई प्रोजेक्ट्स किए मगर दर्शील उसमें कहीं नजर नहीं आए।

हाल ही में एक इंटरव्यू में दर्शील से इस बारे में बात की गई। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें आमिर से काम मांगना चाहिए। मगर वह ऐसा करने में सहज महसूस नहीं करते। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में दर्शील ने बताया कि क्या कारण है कि वो आमिर खान से काम नहीं मांग पाए। उन्होंने कहा लोग इस बात से परेशान और निराश हो जाते हैं कि मैं आमिर खान के साथ काम क्यों नहीं करता या मैं उनसे काम क्यों नहीं मांगता? मगर सच यह है कि ऐसा करने में मुझे बहुत शर्म आती है। वो मेरे भाई नहीं है कि मैं उन्हें फोन करके कहूं कि प्लीज मुझे कोई स्क्रिप्ट दिलवा दो। हां, मैं उन्हें शुभकामनाएं भेजता हूं। जैसे मैंने उनके जन्मदिन पर उन्हें मैसेज भेजा। मेरा यही तरीका है।

दरशील ने आमिर की हालिया रिलीज़ सितारे जमीन पर का प्रीमियर भी अटेंड किया था। इस इवेंट के बाद मीडिया इंटरव्यूज में उन्होंने तारेजमीन पर के बाद अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा कोविड के बाद मैंने जो भी काम किया वो मुझे अपने बलबूते मिला। किसी कांटेक्ट के जरिए नहीं। ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट मुझे यह समझने में मदद करते हैं कि मैं कोई किरदार करने में सक्षम हूं या नहीं। ऑडिशन देने से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी यह समझ पाते हैं कि मैं उस किरदार में फिट बैठता हूं या नहीं। न्यूज़ 18 से बात करते हुए दर्शील ने सितारे जमीन पर का हिस्सा ना होने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा पज़ेसिव होना इंसानों के लिए बहुत आम है। वो दौर भी रहा है जब मुझे लग रहा था कि अच्छा होता अगर मैं सितारे जमीन पर का हिस्सा होता। मगर जब आप बड़ी पिक्चर देखते हैं ना तो समझ पाते हैं कि अगर आप किरदार में फिट ही नहीं होते तो नहीं होते।

तारे जमीन पर भी मेरी फिल्म नहीं थी ना ही मेरे बारे में थी। मैं बस एक जरिया था। फिल्म के सारे किरदार बस माध्यम थे। तारे जमीन पर साल 2007 में आई थी। आमिर और दर्शील के साथ विपिन शर्मा और टिसका चोपड़ा भी फिल्म में जरूरी किरदारों में थे। दर्शील ने इस फिल्म में ईशान नंद किशोर अवस्थी नाम के बच्चे का रोल किया था जिससे नाम की बीमारी थी। एक ऐसी बीमारी जिसमेंलोग अक्षर पढ़ने में सक्षम नहीं होते। उन्हें आसानी से पढ़ने में दिक्कत आती है।

अपने इंटरव्यूज में आमिर बता चुके हैं कि वह दर्शील की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए थे कि किसी भी हाल में प्रोजेक्ट में देरी नहीं करना चाहते थे क्योंकि इस देरी के चलते दर्शील की उम्र बढ़ जाती और वो उस एज ब्रैकेट से बाहर हो जाते जो आमिर को चाहिए था। बहरहाल आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर 2007 में आई तारे जमीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल है। हालांकि दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।

थीम में कुछ समानता महसूस की जा सकती है। मगर दोनों फिल्मों के सब्जेक्ट का ट्रीटमेंट बिल्कुल अलग ढंग से किया गया है। आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म वाले बच्चों की कहानी पर आधारित है और स्पैनिश फिल्म कैंपियनस का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डसूजा, डॉली आहलू वालिया और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स ने काम किया है। अगर आपने सितारे जमीन पर देख लिया, आपको कैसी लगी आप कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Leave a Comment