फिल्म सितारे जमीन पर के सर्टिफिकेट को लेकर आमिर खान बोर्ड से भिड़ गए थे लेकिन आमिर खान को इस मामले में करारी हार मिली है और बोर्ड से पंगा लेकर उन्होंने बड़ी गलती कर दी है बताया गया था कि सितारे जमीन पर सेंसर के लिए गई थी इस दौरान सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में दो कट्स बताए थे एक तो माइकल जैक्सन का नाम बदलना था और एक सीन में कुछ चेंजेस करने थे आमिर खान बोर्ड से भिड़ गए वह यह सीनंस काटना नहीं चाहते थे और उन्होंने अपने लॉजिक दिए कि क्यों यह सींस फिल्म का हिस्सा है.
इसी बीच आमिर खान और सेंसर बोर्ड के बीच काफी बातचीत चली और क्योंकि फिल्म की रिलीज़ नजदीक है यही वजह है कि अब आमिर खान फिल्म को लेकर ज्यादा पंगा नहीं चाहते हैं दो सींस की ही बात है बॉर्ड की बात आमिर खान को माननी ही पड़ी और तो और क्योंकि आमिर से भिड़े यही वजह है कि अब फिल्म में एक और चीज ऐड करने को कहा गया है आमिर खान को माइकल जैक्सन वाला सीन जो हटाना था उसे तो हटाया ही जाएगा.
इसके अलावा एक और सीन है जिसमें चेंजेस करने हैं वो भी किया जाएगा साथ ही बॉर्ड ने कहा है कि फिल्म में एक और क्लिप लगाई जाए पीएम नरेंद्र मोदी की और उनके द्वारा किए गए कामों की उनका भी एग्जांपल दिया जाए कुछ इस तरह की क्लिप अब फिल्म में आमिर खान को ऐड करनी होगी आमिर खान ने बोर्ड की इन सारी बातों को माना है और वह अब फिल्म के चेंजेस पर लग गए हैं क्योंकि फिल्म की रिलीज़ नजदीक है.
ऐसे में आमिर खान को काफी स्ट्रेस हो गया है यह पंगा लेने से खबर तो यह भी है कि आमिर खान को बोर्ड के आगे दबना इसलिए पड़ा है क्योंकि आमिर खान ने एक बड़ी गलती की है फिल्म का सर्टिफिकेट हासिल किए बिना ही उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग इंडस्ट्री के लोगों के लिए कर दी जो कि गलत है फिल्म या सर्टिफिकेट हासिल नहीं किया उससे पहले यह फिल्म इतने लोगों को दिखाना गलत होता है और शायद यही गलती उन पर भारी पड़ी है कि अब आमिर खान बोर्ड से उलझने की स्थिति में नहीं है अगर वो उलझते हैं तो बिना सर्टिफिकेट की फिल्म लोगों को दिखाने का इल्जाम उन पर लगता है.
साथ ही उनकी फिल्म की रिलीज भी डिले हो सकती है यही वजह है कि आमिर खान ने बोर्ड के साथ पीसफुल टॉक करके इस मामले को वहीं का वहीं सुलझा।