जब से हेराफेरी 3 से परेश रावल ने एग्जिट किया है तब से फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि परेश रावल के बिना क्या हेराफेरी 3 बन रही है कहीं अक्षय कुमार ने इस फिल्म को बंद डब्बा तो नहीं कर दिया अब इस पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है और अक्षय कुमार ने क्लियर किया है कि हेराफेरी 3 का फ्यूचर क्या होगा अक्षय कुमार ने कहा कि हेराफेरी 3 को लेकर जो कुछ भी हो रहा है वह सब आपके सामने है मैं तो अपनी फिंगर्स क्रॉस रखता हूं और अच्छे के लिए ही कामना करता हूं.
आगे अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे पता है सब अच्छा होगा यह तो मैं अपने फैंस को वादा कर सकता हूं कुछ इस तरह से अक्षय कुमार ने हेराफेरी 3 को लेकर एक मेजर हिंट ड्रॉप किया है कि फिल्म को लेकर जो कुछ भी होगा वह अच्छा ही होगा इसका मतलब यह है कि फिल्म बंद तो नहीं हुई है फिल्म तो कंटिन्यू रहेगी.
अब सवाल यह है कि हेराफेरी 3 बाबूराव के बिना बनेगी या फिर अक्षय कुमार बाबूराव को रिप्लेस करके किसी और एक्टर को लेंगे यह एक बड़ा सवाल है आपको बता दें कि हेराफेरी 3 परेश रावल ने छोड़ दी थी.
अक्षय कुमार की टीम की तरफ से परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया दोनों एक्टर्स के बीच वैसा रिश्ता भी नहीं है कि बात करके एक दूसरे से सुलझा लेते लीगल नोटिस और कोर्ट के जरिए ही एक दूसरे को बात करनी पड़ रही है इससे यह तो समझ में आता है कि रिश्ता कितना बिगड़ गया है और परेश रावल का फिल्म में वापस आना नामुमकिन लग रहा.