हादसा या साज़िश? एयर इंडिया हादसे में किस-किस एंगल से जांच कर रही गुजरात पुलिस?

गुजरात पुलिस इस पूरे मामले को सेबोटेज के एंगल एंगल से भी इसकी जांच कर रही है इस एंगल से भी तहकीकात की जा रही है कि कहीं यह किसी प्रकार का घातपात का मामला तो नहीं था इस एंगल से इसलिए जांच की जा रही है क्योंकि बहुत सारी बातें ऐसी सामने आई हैं पुलिस की नजर में जिससे उन्हें लगता है कि यह सिर्फ इसको हादसे के तौर पर इस मामले को इन्वेस्टिगेट नहीं करना चाहिए और इसी वजह से आज सुबह से जो यहां पर फॉरेंसिक की टीम थी उसके साथ में गुजरात पुलिस के इस कमिटी कॉड के सदस्य उनके अधिकारी भी मौजूद थे यह पहला अपडेट है दूसरा अपडेट यह है कि फिलहाल जो है गुजरात पुलिस ने यहां का नरोड़ा पुलिस थाना है वहां पर एक एक्सीडेंटल निधन केस जो है रजिस्टर कर लिया है और आमतौर पर जब हादसे के मामले होते हैं तो इस तरह से एडीआर देश भर की पुलिस रजिस्टर करती है मामले की जांच शुरू करने के लिए।

तीसरा अपडेट जो मेरे सूत्रों के हवाले से है उसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है वो यह है कि ब्लैक बॉक्स जिसको कहा जाता है वो रिकवर हुआ है अब ब्लैक बॉक्स जो है यह आम बोलचाल की भाषा में कहा जाता है यह कोई तकनीकी या आधिकारिक शब्द नहीं है आधिकारिक शब्द हैं फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपेट वॉइस रिकॉर्डर तो यह उपकरण जो है इनके रिकवर होने की खबर आई है लेकिन आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है मेरी अभी कुछ आला सूत्रों से बात हुई तो वो इस तरह की जानकारी दे रहे थे ये अब तक का यहां पर अपडेट है आज सुबह से यहां पर सबसे पहले जब मैं यहां पहुंचा तो यहां पर एयर इंडिया के सीईओ कैंबेल विल्सन वो यहां पर आए थे उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर आए ठीक है ।

गुजरात पुलिस इस पूरे मामले को तोड़फोड़ और सबोटाइज के एंगल से भी जांच कर रही है क्या वजह है कि गुजरात पुलिस सबोटाइज के एंगल को ढूंढ रही है देखिए इस बारे में अब तक जो है स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है कि क्यों जो है सेबोटेज के एंगल को लेकर तहकीकात की जा रही है लेकिन जिस तरह से मेड डे कॉल के बाद तुरंत ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कुछ पायलट्स ऐसे हैं जो यह अंदेशा जता रहे हैं कुछ सिविल एवीएशन के जानकार यह अंदेशा जता रहे हैं कि अगर मेड एडे कॉल पायलट ने दिया इतना समय उसे मिलता है तो कॉकपिट में जरूर कुछ ना कुछ ऐसा हुआ है जिसकी जांच होनी जरूरी है और इस वजह से इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

हालांकि अब तक सेबोटेज के एंगल से कुछ हाथ लगा नहीं है लेकिन जिन-जिन बिंदुओं पर ये जांच हो रही है उनमें से एक प्रमुख बिंदु सेबोटेज का भी है और इसीलिए गुजरात पुलिस ने अपने आतंकवाद विरोधी दस्ते को भी रोपिन किया है बड़ी जानकारी दे रहे हैं इस वक्त जितेंद्र दीक्षित हमारे सहयोगी गुजरात एटीएस इस पूरी जांच में शामिल हो गई है सबटाज के एंगल पर यानी कि तोड़फोड़ के एंगल की भी जांच इस विमान हादसे में की जा रही है गुजरात पुलिस इस पूरे हादसे को केवल हादसा मान के नहीं बल्कि सबटाज के एंगल पर भी जांच कर रही है और इसलिए तमाम एजेंसीज को भी इसमें शामिल किया गया है एफएसएल भी आज सुबह आकर यह तमाम सबूत बटोर के गई है एटीएस के अधिकारी भी आए हैं जिन्होंने सबूत बटोरे हैं डीवीआर भी आज सुबह गुजरात एटीएस ने ही बरामद किया है। उसको मिला है जिस तरीके से जितेंद्र बता रहे थे गुजरात एटीएस को जो डीवीआर मिला है गुजरात एटीएस के जो आला अधिकारी है वो लगातार कल दोपहर से जब से हादसा हुआ है लगातार इस जगह पर बने हुए हैं और साथ ही आपको बता दें कि जिस तरीके से यह पूरा हादसा हुआ है हादसे के बाद से ही गुजरात की टीम लगातार हर एक पहलू को यहां पे जांच रही है गुजरात एटीएस की टीम कल हादसे के तुरंत बाद ही यहां पे पहुंच चुकी थी।

कई ऐसे एविडेंस है जो एविडेंस है उसे भी फॉरेंसिक टीम के जरिए कलेक्ट किया गया है और अब उसका इन्वेस्टिगेशन किया जाएगा साथ ही मैं आपको बता दूं कि इस प्लेन के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूानी भी इस इसमें थे आज सुबह से ही उनके घर पे भारतीय जनता पार्टी के जो नेता है वह सारे पहुंचने शुरू हो गए उनकी पत्नी जो लंदन में थी अंजलि रूपाणी वो भी उनके घर पहुंच चुकी है उनका भी डीएनए टेस्ट जो डीएनए सैंपल है उनकी बहन का सैंपल लिया गया है और उसके बाद उनका डीएनए टेस्ट होने के बाद उनके परिवार को उनका जो पार्थिव शरीर है वो सौंप दिया जाएगा जिससे उनका जो घर है वो राजकोट में आया हुआ है तो राजकोट में उनकी अंतिम यात्रा जो है वो की जाएगी।

तो इस तरीके की जानकारी फिलहाल विजय रूणी को लेकर आ रही है लेकिन इन्वेस्टिगेशन जो है वो फिलहाल चल रहा है डी डीवीआर जो है वो रिकवर एटीएस के जरिए किया गया है हर एक पहलू चाहे वो किसी भी तरीके की कोई घटना हो या हादसा हो हर चीज का इन्वेस्टिगेशन इस वक्त गुजरात एटीएस कर रही है –

Leave a Comment