गौरी खान ने अपने नए स्टार्टअप यानी कि उनका जो बैंडा वाला रेस्टोर है टोरी उसके ल्च पर काफी खर्चा किया था लेकिन यह खर्चा तब जीरो हो गया जब एक इन्फ्लुएंसरर गौरी खान के इस रेस्टोर में गया उसने पनीर चेक किया और उसके हिसाब से वो पनीर मिलावटी था।
हालांकि गौरी खान के रेस्टोर की टीम की तरफ से स्टेटमेंट आया कि पनीर के अंदर जब कॉर्न फ्लोर होता है तो वो कलर चेंज करता है और जो पनीर उस लड़के ने लिया था वो कॉर्नफ्लोर सहित था फूड अथॉरिटीज किस फूड प्रोडक्ट को किस तरह से चेक करती है इसके पैमाने बहुत अलग है बहुत डिटेल्ड रिसर्च और एक्सपर्टीज चाहिए जबकि वह लड़का सिर्फ गुगल पर पढ़कर गौरी खान के रेस्टोर पर चला गया था हालांकि उस चीज से गौरी खान के रेस्टोर को काफी डैमेज हुआ क्या फायदा हुआ यह अब खुलासा किया है।
गौरी खान के रेस्टोर के चीफ ने उन्होंने बताया कि अब किस हाल में चल रहा है रेस्टोर और क्या प्रॉफिट है क्या लॉस है रेस्टोर का स्टोरी के शेफ स्टीवन ने खुलासा किया कि उन्होंने उस इन्फ्लुएंसरर को समझाया कि कुकिंग की दुनिया में चीजें कैसे चलती है और फूड साइंस कैसे वर्क करता है उस इन्फ्लुएंसरर को वह चीज समझ में आई जिसके बाद उसने अपनी उस पोस्ट को भी हटा दिया।
जहां तक बात है रेस्टोर कैसा चल रहा है इसकी तो स्टीफन ने बताया कि उनके लिए तो सब कुछ अच्छा हुआ क्योंकि ना सिर्फ उनकी रेस्टोर के फॉलोअर्स बड़े हैं बल्कि रेस्टोर में सेल्स भी बढ़ी है और उनके लिए तो यह जो चेक था यह एक वरदान की तरह था।
स्टीवन ने कहा कि हां उस इन्फ्लुएंसरर के भी फॉलोअर्स बड़े हैं लेकिन लोगों को हमारे ऊपर और ज्यादा विश्वास हो गया कि हम चीजों के बारे में जानकारी रखते हैं और बेस्ट फूड ही सर्व करते हैं आपको बता दें कि गौरी खान ने टोरी नाम के रेस्टोर की शुरुआत बांद्रा में की बहुत सारे बड़े-बड़े इवेंट्स इस रेस्टोर में हुए हैं और गौरी खान ने इस रेस्टोर का ग्रैंड लॉन्च किया।