हॉस्पिटल बेड से शादी के मंडप तक..रोकी जैसवाल ने नहीं छोड़ा हिना खान का साथ। जानिए कितने हैं अमीर?

मुकम्मल हुआ हिना और रॉकी का प्यार। 13 साल के रिश्ते को मिला शादी का खूबसूरत मुकाम। टीवी की अक्षरा फाइनली बन गई मिसेज जायसवाल। शादी की बधाइयों के बीच चर्चा में आई रॉकी की नेटवर्थ। फैंस पूछ रहे सवाल हिना या रॉकी आखिर कौन है ज्यादा अमीर? शाहरुख खान की फिल्म का एक डायलॉग है।

अगर किसी को शिद्दत से चाह हो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलवाने में लग जाती है। तो कुछ ऐसा ही हाल हिना और रॉकी की प्रेम कहानी का भी है। आखिर बरसों पहले हिना ने रॉकी से जो वादा लिया था उसे रॉकी ने पूरा कर दिखाया। जहां बीते साल तक लोग इस जोड़ी के ब्रेकअप के कयास लगाते हुए रॉकी को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।

वहीं रॉकी ने साबित कर दिया कि वह अपनी लेडी लव हिना को किस हद तक चाहते हैं। हिना के सामने कैंसर की खबर सुनाना हो या इस जानलेवा बीमारी के इलाज के दौरान उनका सहारा बनना। अपनी मोहब्बत के आंसू पोंछने से लेकर उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने तक। हॉस्पिटल बेड से लेकर शादी के मंडप तक रॉकी ने हिना का साथ कहीं नहीं छोड़ा। 4 जून को हिना और रॉकी शादी के बंधन में बंध गए। जैसे ही हिना ने अपनी शादी की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी सुनाई, नई नवेली शादीशुदा जोड़ी के लिए बधाइयों का तांता लग गया।

हिना के साथ-साथ अब रॉकी भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। रॉकी की फैमिली बैकग्राउंड से लेकर उनकी नेटवर्थ तक फैंस ज्यादा से ज्यादा उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। तो कुछ ऐसे भी हैं जो पूछ रहे हैं कि रॉकी या हिना आखिर कौन है ज्यादा अमीर? तो चलिए आज आपको हिना के हमसफर रॉकी जायसवाल के बारे में हम जानकारी देते हैं। सबसे पहले तो आपको बता दें कि रॉकी का असल नाम जयंत जायसवाल है।

हालांकि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में उन्हें हर कोई रॉकी के नाम से जानता है। रॉकी पेशे से राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। वो फिल्मों और टीवी शोज़ के लिए काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकी कोलकाता के एक मिडिल क्लास मारवाड़ी बिजनेस घराने से ताल्लुक रखते हैं। खबरों के मुताबिक रॉकी जब महज 10 साल के थे तब अपने पिता के साथ उनकी स्टील की फैक्ट्री में जाने लगे थे और काम में उनका हाथ बटाने लगे थे। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने प्रोडक्शन का काम भी सीख लिया था और 2005 में एंटरटेनमेंट की दुनिया में नाम बनाने के लिए वो मुंबई आ गए। रॉकी का हीरो फॉर बेस्ट फिल्म्स नाम सिख प्रोडक्शन हाउस है। बेहद सादे से लुक वाले रॉकी सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया का भी जाना माना नाम है। उन्होंने कई शोज़ जैसे कि मितवा फूल कमल के यह रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमरका जैसे सीरियल्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। रॉकी कई इंटरनेशनल शोज़ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। हिना और रॉकी दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

हालांकि बावजूद इसके दोनों की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकी 6 से 7 करोड़ के मालिक हैं और हर साल लगभग 60 से 70 लाख कमाते हैं। वहीं हिना खान की कुल संपत्ति ₹50 करोड़ के करीब बताई जाती है। भले ही दौलत के मामले में हिना रॉकी से कई गुना ज्यादा अमीर है लेकिन दिल के मामले में रॉकी दिलदार है।

आखिर उन दिनों में भी रॉकी ने हिना का साथ निभाया जब साया भी साथ छोड़ जाता है। बीते साल जब हिना को रोग डायग्नोस हुआ तब रॉकी उनका सबसे बड़ा सहारा बने। खुद हिना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी बीमारी की खबर मिलते ही रॉकी ने अपनी कंपनी का सारा काम 6 महीने तक बंद कर दिया और उनकी देखभाल में जुटे रहे। इसके साथ ही उन्होंनेशटग हिना स्ट्रांग नाम से एक कैंपेन भी चलाया जिसके जरिए करीब ₹83 लाख जुटाए गए। इतना ही नहीं कीमोथेरेपी के दर्दनाक सेशन के दौरान भी रॉकी हर पल हिना को खुश रखने की कोशिश करते थे। शायद इसी को सच्चा प्यार कहते हैं और अब हिना और रॉकी के प्यार को शादी का खूबसूरत मुकाम भी मिल गया है।

Leave a Comment