करीना कपूर को नहीं चाहिए फेम। मां बनने के बाद बदला पटोदी की बहू का । 6:00 बजे डिनर तो 9:00 बजे ही सो जाती हैं सैफ की लेडी लव। बॉलीवुड की बेबो उर्फ एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने चाम, खूबसूरती और हॉटनेस से लाखों दिलों पर राज करती हैं। 44 की उम्र में बेबो जैसी अदाएं तो चाम पाना हर किसी का ख्वाब है। लेकिन क्या आप जानते हैं लाखों लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने वाली करीना कपूर को लाइफ के इस फेज में स्टारडम और फेम की कोई जरूरत नहीं है और ना ही कोई ख्वाहिश है। और ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद सैफ अली खान की लेडी लव का कहना है।
वेल यह बदलाव तो सभी नोटिस करते हैं कि मां बनने के बाद बेबो फिल्म में उतना एक्टिव नहीं है जितना शादी से पहले और करियर के पीक पर हुआ करती थी। लेकिन आज भी बेबो के फैंस उनका स्क्रीन पर आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो हाल ही में जय तैमूर की मम्मी ने अपने करियर के बारे में बात की और बताया कि अब वो फेम या स्पॉटलाइट के पीछे नहीं भागती हैं बल्कि इसकी जगह वो अपने फिल्मी करियर में ठहराव को चूज़ कर चुकी हैं। वेल अपनी बातचीत में आगे करीना कपूर ने कहा कि मैं अब स्पॉटलाइट के पीछे नहीं भाग रही। आज मैं नए एक्टर्स को एक के बाद एक दूसरे चीज के पीछे भागते देखती हूं और मैं सोचती हूं कि शुक्र है मैं इस फेस से निकल गई। इतना ही नहीं इस बातचीत में आगे बेबो ने अपने के बारे में बात करते हुए कहा कि अब मेरा एक सेट रहता है जिसमें डिनर मैं शाम के 6:00 बजे तक कर लेती हूं और 9:30 बजे सो जाती हूं। अगले दिन जल्दी उठकर अपना वर्कआउट करती हूं। अब मैं ज्यादा पार्टीज में भी नहीं जाती हूं। आगे अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए करीना कपूर ने यह भी बताया कि मेरे दोस्त अब मेरे आने की उम्मीद भी नहीं रखते हैं।
उन्हें पता होता है कि मैं अपने घर में फेवरेट शो को बहुत धीमी आवाज में देख रही हूं। गौर करने वाली बात तो यह है कि मां बनने के बाद बीते 5 सालों में जय तैमूर की मम्मी ने सिर्फ पांच ही फिल्में की हैं। जिसमें से कुछ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर सुपरहिट भी शामिल हुई। तो अब करीना कपूर खान मेघना गुलजार की फिल्म दायरा में नजर आने वाली हैं। जिसमें करीना कपूर के साथ पृथ्वीराज, सुकुमारन भी शामिल हो सकते हैं। बहरहाल बात करें करीना कपूर की तो बता दें एक्ट्रेस ने साल 2012 में एक्टर और पटौदी नवाब सैफ अली खान से शादी की थी। और शादी के पूरे 4 साल बाद अपने पहले बेटे तैमूर का वेलकम 2016 में किया था। तो वहीं करीना कपूर दूसरी बार मां साल 2021 में बनी थी।
जी हां, 21 फरवरी 2021 को दूसरी बार मां बनी करीना कपूर ने एक बार फिर से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम एक्ट्रेस ने जय रखा था। फिलहाल बेबो के दोनों बच्चे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं और दोनों अक्सर अपनी मम्मी यानी कि बेबो के साथ बेटाउन में स्पॉट किए जाते हैं।.