महिमा चौधरी की बेटी की पूरी हुई ग्रेजुएशन, खुशी से फूले नहीं समाई मां,अकेली कर रही परवरिश!

ग्रेजुएट हुई महिमा चौधरी की 17 साल की बेटी। प्राउड मॉम ने लाडली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट। एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी के ग्रेजुएशन की वीडियो। हूबहू मां की कॉपी होती जा रही है हरियाणा। जी हां, इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का जलवा देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वो रवीना टडन की बेटी राशिद ठडानी हो या फिर काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन। हर ओर बस इनकी ही चर्चा होती है। तो वहीं इसी बीच 90 के दशक की मशहूर हीरोइन महिमा चौधरी की बेटी हरियाणा चर्चाओं में आ गई है। हालांकि इस बार उनकी बेटी अपनी खूबसूरती को लेकर नहीं बल्कि अपनी ग्रेजुएशन को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है।

दरअसल बता दें कि महिमा चौधरी की 17 साल की बेटी हरियाणा की हाल ही में ग्रेजुएशन सेरेमनी हुई। जिसकी झलक एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है और वो फूलें नहीं समा रही। एक्ट्रेस की लाइफ का यह मोमेंट उनके लिए काफी ज्यादा प्राउड रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज से हरियाणा ने मां को फ्लाइंग किस दी और एक्ट्रेस उनकी वीडियो बनाती और इन स्पेशल मोमेंट्स को कैमरे में कैद करती नजर आई। फिर अरियाना ने अपनी मां को बुके दिया और दोनों ने फोटो क्लिक करवाई।

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की चाइल्डहुड जर्नी को भी दिखाया। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, तुम्हें ग्रेजुएट होते देखना मुझे गर्व से भर रहा है। मेरी स्वीट हार्ट। मैंने ये जर्नी अकेली शुरू की थी। लेकिन मेरे पास तुम थी। पता नहीं कैसे सारी चीजें हुई। मैं हमेशा से तुम्हें बेस्ट एजुकेशन देना चाहती थी। महिमा चौधरी ने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं तुम्हारी वजह से दोबारा काम पर लौटी। मुझे लगता था मैं यह सब तुम्हारे लिए कर रही हूं।

तुमने अंत में मेरे लिए काफी कुछ किया। तुम बेहद दयालु हो, लविंग हो। तुम्हारी मां बनकर गर्व महसूस करती हूं। तुमने और मैंने इस मोमेंट को साथ में मिलकर बनाया। तुम्हारे सपने पूरे हो। इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर भी बड़ी सी स्माइल देखने को मिलती है। इतना ही नहीं उनके फैंस भी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और हरियाणा को उनके ग्रेजुएशन की बधाइयां दे रहे हैं। हरियाणा की क्यूटनेस और मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा हो गए हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा के लुक्स में लाइमलाइट चुराई हो। इससे पहले भी कई बार उनके लुक्स और अट्रैक्टिव फीचर्स की जमकर तारीफें हुई है।

यहां तक कि लोग तो हरियाणा को अपनी मां की कार्बन कॉपी कहकर भी बुलाने लगे हैं। महिमा चौधरी ने पति बॉबी मुखर्जी से तलाक के बाद अपनी बेटी के अकेले ही परवरिश की है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर ही अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Leave a Comment