लाल लहंगे और घूंघट में दिखी खान सर की बेगम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर न्यूली वेट्स ने ली स्टेज पर एंट्री रिसेप्शन में खान सर ने बीवी पर लुटाया प्यार तो तस्वीरें वायरल होते ही बीवी का चेहरा ना दिखाने पर भड़के फैंस देश के जानेमाने और सबके फेवरेट टीचर खान सर अपने सिंगल स्टेटस को अपडेट करते हुए शादी के बंधन में बंध गए हैं जी हां यूट्यूब पर लाखों बच्चों को अपने टीचिंग के यूनिक स्टाइल से पढ़ाने वाले खान सर ने शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जहां लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करने वाले खान सर अपनी बेगम पर प्यार लुटाते हुए नजर आए बताते चले कि इस वक्त इंटरनेट की दुनिया पर खान सर की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोस खूब वायरल हो रही हैं ।
32 साल की उम्र में शादी कर घर बसाने वाले खान सर की लेडी लव को लेकर भी इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है वेल जैसा कि वीडियोस में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद अपने बिग डे यानी कि रिसेप्शन पर जहां खान सर सूट बूट में खूब जज रहे हैं तो वहीं फेमस टीचर की बीवी लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं हैवी लहंगे के साथ-साथ हैवी ज्वेलरी और ऊपर से चेहरे पर घूंघट लिए खान सर की नई दुल्हनिया वीडियो में साफ देखी जा सकती है और नई दुल्हन का यही घूंघट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का हॉट टॉपिक बना हुआ है आपको बताते चले कि खान सर की पत्नी का नाम ए एस खान है वेडिंग रिसेप्शन में दुल्हन की तरह सजी हुई खान सर की बीवी का चेहरा देखने के लिए वहां मौजूद हर शख्स बेताब था ।
लेकिन पूरे फंक्शन के दौरान घूंघट में रही खान सर की बीवी की प्यारी मुस्कुराहट को घूंघट की आड़ में भी देखा जा सकता है जैसा कि आप वीडियोस में देख सकते हैं कि कई बार कई जगहों पर नई नवेली दुल्हन के चेहरे की झलक कैमरे में कैद हुई हालांकि कहीं भी पूरे चेहरे के दीदार ना होने से खान सर के फैंस उनसे जरा खफा हो गए हैं और अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए निकाल रहे हैं एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा खान सर बीवी के चेहरे पर घूंघट की क्या जरूरत थी तो दूसरे शख्स ने लिखा बीवी का चेहरा छिपाने के पीछे कैसी सोच है तो एक और यूजर ने लिखा ज्यादा सुंदर है इसलिए घूंघट करवाया होगा।
एक और यूजर ने लिख डाला 21वीं सदी में घूंघट जैसी सोच खराब है तो देखा रिसेप्शन लुक की तस्वीरें और वीडियोस वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं और खान सर की नई नवेली दुल्हन के दीदार ना होने पर अपनी नाराजगी भी दिखा रहे हैं साथ ही यह सवाल भी कर रहे हैं कि आखिरकार खान सर कब तक अपनी बेगम के दीदार फैंस को करवाएंगे बहरहाल आपको बता दें कि बिहार के पटना में हुए खानसर के वेडिंग रिसेप्शन में नेता मंत्री के साथ-साथ बड़े-बड़े लोगों को भी इनविटेशन मिला था जैसा कि आप वीडियोस में देख सकते हैं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी इस वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बने थे और सभी मेहमानों का खान सर ने हाथ जोड़कर स्वागत भी किया था