आखिरकार खत्म हुआ इंतजार निकाह के कई हफ्तों बाद खान सर ने कराया बेगम का दीदार सुर्खलाल जोड़े में सजी खान सर की नई नवेली दुल्हन चर्चा में छाया मिसेज खान का दुल्हनिया अवतार चेहरे को घूंघट से छिपाया लेकिन मांग में लगा सिंदूर चमकाया सोशल मीडिया पर वायरल हुई खान सर की बेगम की सिंदूर वाली तस्वीरें बिहार के फेमस टीचर खान सर बीते हफ्ते से ही अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गुपचुप शादी करने के बाद खान सर ने हाल ही में अपने निकाह का खुलासा किया था जिसके बाद उन्होंने वादा किया था कि वह जल्द ही एक बड़ी दावत होस्ट करने वाले हैं और वादे के मुताबिक खान सर ने सोमवार 2 जून को बिहार में एक लग्जरी होटल में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया जिसमें कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई खान सर के वेडिंग रिसेप्शन से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .
साथ ही साथ खान सर की बेगम एएस खान का वेडिंग लुक भी चर्चा में बना हुआ है और वजह वो सिंदूर है जो मिसेज खान ने अपनी मांग में सजाया था और घूंघट के पीछे चेहरा भी छिपाया था घूंघट के बावजूद भी मिसेज खान का सिंदूर कैमरों की निगाहों से छिप नहीं सका मुस्लिम होकर एएस खान का मांग में सिंदूर सजाना हर किसी को दंग कर गया है दरअसल वीवीआईपी मेहमानों की मौजूदगी के बीच सभी कैमरों की नजरें सिर्फ खान सर की बेगम पर टिकी थी हालांकि जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट चुराई थी वो थी उनकी बेगम की खान सर की बेगम की तस्वीर की चर्चाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.
सर पर घूंघट ओढ़े लाल सुर्ख जोड़ा और कजरारी आंखें देख लोग उनकी क्यूटनेस पर भी फिदा हो रहे हैं दरअसल शादी की खबर के बाद से ही खान सर के फैंस उनकी पत्नी को देखने के लिए बेताब थे लेकिन जिस चीज पर लोगों की नजर टिकी रही वो थी उनकी मांग में मुस्लिम होने के बावजूद भी लाल सिंदूर का होना रिहा खान सर की बेगम की मांग में लाल सिंदूर देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं और कई फैंस तो जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मांग में सिंदूर अभी कौन सी क्लास चल रही है सर तो वहीं एक और यूजर ने बधाई देते हुए लिखा बिल्कुल रॉयल जोड़ी लग रही है दुआ है हमेशा खुश रहें एक और शख्स ने लिखा सर की लाइफ में भी अब एक फुल मार्क्स वाला प्यार कुछ फैंस तो ऐसे भी हैं जिन्होंने खान सर की दुल्हन की मांग में सजे सिंदूर को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ दिया है लोगों का कहना है कि बेगम की मांग में सिंदूर भरकर खान सर ने ऑपरेशन सिंदूर को ही अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
बता दें कि खान सर पूरे देश के सबसे चर्चित टीचर्स में से एक हैं उनके टीचिंग स्टाइल को भी काफी पसंद किया जाता है खान सर ने लाइव क्लास में शादी का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने 6 जून को छात्रों के लिए भोज का प्रबंध किया है बता दें कि खान सर ने बिल्कुल सिंपल तरीके से शादी की है.