बस मे हुआ निधन, 47 की उम्र मे फिल्म मेकर विक्रम सुगुमरन ने दुनिया को कहा अलविदा।

फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक बेहद टैलेंटेड फिल्म मेकर को इस फिल्म मेकर के जाने से हर किसी को धक्का लगा है क्योंकि इनकी उम्र महज 47 थी और यह अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे थे यह फिल्म मेकर एक प्रोड्यूसर को कहानी सुनाने के लिए मददुराई गए थे मदुराई जाकर उन्होंने प्रोड्यूसर को कहानी सुना दी पूरी स्टोरी नरेट करने के बाद वो वापस बस से चेन्नई लौट रहे थे और बस में ही फिल्म मेकर को चेस्ट पेन की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

हॉस्पिटल टाइमली पहुंचाने के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए इन्हें दिल का दोहरा आया था यह बेहद शॉकिंग है इस फिल्म मेकर का नाम है विक्रम सुगुमरन जो अपनी फिल्म मद्धा या नाई कुट्टम के लिए जाने जाते हैं विक्रम 47 की उम्र के थे उनके पीछे उनकी बीवी और उनके बच्चे हैं विक्रम की इस तरह से निधन हो गई इसने हर किसी को हैरान किया है उनकी उम्र महज 47 थी ।

वह बिल्कुल ठीक-ठाक थे फिजिकली एकदम फिट थे उसके बावजूद उन्हें कैसे दिल का दोहरा आया और क्यों उनके साथ यह इंसिडेंट हुआ यह अभी पता लगना बाकी है विक्रम बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर थे और उनकी स्टोरी टेलिंग लोगों को खासी पसंद आया करती थी साउथ इंडस्ट्री में कुछ पॉलिटिक्स को लेकर कुछ समय पहले विक्रम ने खुलासा किया था और कहा था कि कई ऐसे लोग हैं इंडस्ट्री के जिन्होंने इनके साथ धोखा किया हालांकि विक्रम ने उन लोगों का नाम नहीं लिया पर जरूर बताया कि उनके साथ इंडस्ट्री में धोखा हो चुका।

Leave a Comment