जॉनी लीवर के घर बजने वाली हैं शहनाईयां, शादी को तैयार 37 साल की बेटी जेमी लीवर ! कौन है दूल्हा ?

67 साल के जॉनी लीवर के घर जल्द बजेंगी शादी की शहनाइयां शादी के बंधन में बंधेगी जॉनी की लाडली बिटियां 37 की उम्र में फाइनली दुल्हन बनने को तैयार हुई जेमी लीवर इंटरव्यू में जेमी ने खोला दिल का राज तो कौन बनेगा कॉमेडी किंग जॉनी के घर का दामाद जी हां बॉलीवुड के कॉमेडी मास्टर जॉनी लीवर के परिवार से आई है यह बड़ी खबर जॉनी के घर में जल्द ही शादी की शहनाइयां बज सकती हैं क्योंकि थोड़ी देर से ही सही लेकिन जॉनी की डॉटर जेमी ने शादी करने का मन बना लिया है और घर बसाने के लिए ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद जॉनी की लाडली जेमी ने ही किया है.

दरअसल अपनी मिमिक्री और कॉमेडी बेंटर के लिए मशहूर जेमी हाल ही में टीवी एक्टर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थी जहां जेमी ने बातों ही बातों में कुूल किया कि वह शादी के लिए तैयार हैं और उन्हें कई प्रपोजल्स भी मिल रहे हैं इसके साथ ही जेमी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह मम्मी पापा की पसंद से शादी नहीं करेंगी बल्कि उनका इरादा लव मैरिज करने का है इससे कहीं ना कहीं तो यह साफ है कि जॉनी की बेटी को अपने परिवार के लिए एक अद सर्वगुण संपन्न दामाद मिल गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि 37 साल की हो चुकी जेमी ने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है जानकारी के लिए बता दें कि जॉनी की बेटी जेमी 37 साल की हो चुकी है यानी शादी करने के लिए परफेक्ट एज तो ना जाने उनकी कब की निकल चुकी है लेकिन जैमी ने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है तो ऐसे में पारस ने पॉडकास्ट में जैमी से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा जिसके जवाब में जेमी ने कहा कि वह शादी के लिए रेडी हैं और लव मैरिज ही करेंगी दरअसल पॉडकास्ट में पारस ने प्रेडिक्शन किया था कि जैमी की जल्द ही शादी होने वाली है जिसके जवाब में जॉनी की बेटी ने कहा कि बहुत इंतजार किया है अब हो जानी चाहिए काफी प्रपोजल्स भी आते हैं मुझे Instagram पर बॉयफ्रेंड नहीं है पर मुझे ऐसी फीलिंग होती है कि मेरी अरेंज मैरिज नहीं होगी मैं खुद ही अपना लाइफ पार्टनर चुनूंगी यानी जेमी ने यह तो साफ कर दिया है कि अभी उनकी जिंदगी में कोई शख्स नहीं है लेकिन वह दुल्हन बनने के लिए बेकरार बैठी हैं इतना ही नहीं Instagram पर जेमी को शादी के कई प्रपोजल्स भी आ रहे हैं जेमी ने बताया कि पहले इंस्टा पर मैं मोस्टली मैसेज चेक करती थी तो एक शख्स था जो रेगुलर मैसेज करता था मेरे लिए गाना भी गाता था उसने मेरी मम्मी तक के इंस्टा पर मैसेज किए थे कि मैडम मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं उनका हाथ मुझे दे दीजिए अच्छा लगता है जब ऐसी अटेंशन मिलती है तो इसके साथ ही जेमी ने यह भी बताया कि अपने लिए दूल्हा वो खुद ही तलाशेंगी वो अपनी जिंदगी से जुड़े हर फैसले खुद ही लेती हैं और जीवन साथी का चुनाव भी वह खुद ही करेंगी अब पारस छाबड़ा की भविष्यवाणी पर यकीन करें तो जॉनी लीवर के अंगना में जल्द ही बेटी की शादी की शहनाइयां बज सकती हैं लेकिन 37 साल की हो चुकी जेमी के दुल्हन बनने का वक्त कब आएगा यह जानने का इंतजार तो सभी को है.

Leave a Comment