5 शादियों के बाद भी मशहूर विलेन की हुआ दर्दनाक निधन, कमरे में सदा देह, पानी पीने तक को तरसा एक्टर

असल जिंदगी में इस विलेन की सड़ता रहा देह 18 साल काम ना मिलने से हुआ कंगाल पांच शादियां 12 फेयर के बाद भी अकेला मरा यह खलनायक दर्द भरी निधन की कहानी उड़ाएगी आपके होश जी हां बड़े पर्दे पर कई लव स्टोरीज ब्रेकअप स्टोरीज दिल टूटना और तोड़ने से जुड़ी हुई हजारों कहानियां हैं जो वक्त-व्य आपको सुनाता भी रहता है लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम आपको बड़े पर्दे के एक ऐसे मशहूर खलनायक के बारे में बताने वाले हैं जिसने पांच शादियां की 12 से ज्यादा बार इश्क भी लड़ाया।

लेकिन फिर भी इस खलनायक को दर्द भरी निधन मिली और घर में लाश सड़ती रही सबसे पहले आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं 80 और 90 के दशक के उस दमदार खलनायक की जिसने बिग बी अमिताभ बच्चन और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार जैसे सितारों को पर्दे पर नाकों चने चबवाए थे जी हां उस दौर के मशहूर खलनायक महेश आनंद की पर्दे पर जितनी रोबदार पर्सनालिटी थी लेकिन असल जिंदगी में उनका अंत बेहद ही अकेला और दर्दनाक था हालात इतने खराब थे कि उनके पास पानी पीने के भी पैसे नहीं बचे थे जी हां महेश आनंद अपनी लंबी चौड़ी बॉडी और घुसैल आंखों से ही विलन के रोल में जान डाल देते थे शहंशाह कुली नंबर वन गुमराह थानेदार विश्वात्मा विजेता अकेला स्वर्ग लाल बादशाह कुरुक्षेत्र एक और एक 11 तूफान जुर्म प्रतिकार त्रिनेत्र क्रांतिवीर बागी दिलजले जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अपना कमाल दिखाया था।

लेकिन कहते हैं ना वक्त का पहिया कब घूम जाए कोई नहीं जानता महेश आनंद के साथ भी यही हुआ कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते ना जाने वह कब फिसलते चले गए गौर करने वाली बात तो यह है कि मशहूर विलन महेश आनंद ने पांच शादियां की थी और उनके लगभग 12 से ज्यादा अफेयर भी रहे थे लेकिन फिर भी कोई भी रिश्ता ना दिल के करीब रह पाया और ना ही जीवन में कई बार इश्क लड़ाने और घर बसाने के बाद भी महेश आखिरी वक्त में अकेले रह गए थे दर्दनाक अंत देखने से पहले महेश आनंद के दोस्तों ने भी खलनायक से दूरी बना ली थी और धीरे-धीरे फैमिली रिश्ते भी बिखर चुके थे और बस यही अकेलापन उन्हें की तरह धीरे-धीरे खाता चला गया इतना ही नहीं महेश आनंद ने अपनी निधन से पहले अपनी बुरी फाइनेंशियल कंडीशन का सच खुद जमाने को बताया था और यह खुलासा किया था कि उनके पास पानी पीने तक के भी पैसे नहीं बचे थे।

इसी के साथ आपको बता दें कि फरवरी 2019 मुंबई के वरसोवा इलाके स्थित फ्लैट में उनका देह पाया गया था दरअसल जब दो दिन तक दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उनकी नौकरानी ने पुलिस को बताया जिसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो सामने जो मंजर था वह किसी भी आदमी के लिए झझोड़ने के लिए काफी था उस वक्त महेश आनंद सोफे पर बेजान और पड़े हुए थे उनकी लाश दो दिन से सड़ रही थी इससे भी ज्यादा दुख की बात तो यह है कि खूब नाम कमाने के बाद भी महेश आनंद का अंतिम संस्कार बेहद खामोशी से हुआ उनकी पांचवी पत्नी ने रूस से आकर उनका अंतिम संस्कार करा बॉलीवुड के इक्कादुक्का लोग ही उनके अंतिम संस्कार में भी पहुंचे थे।

Leave a Comment