एक्टर वरुण धवन पिछले कुछ समय से कुछ ऐसी ही फिल्मों में काम कर रहे हैं जो या तो रीमेक है और उन फिल्मों के जो गाने हैं वो रिमिक्स है ऐसी ही एक फिल्म वरुण धवन की आने वाली है है जवानी तो इश्क होना है इस फिल्म के अंदर वरुण धवन ने चुनरी चुनरी जो सलमान खान का सुपरहिट गाना है उसे रिमेक किया है।
गाने की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है अब इस पर रिएक्ट किया है चुनरी चुनरी सॉन्ग के ओरिजिनल सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अभिजीत भट्टाचार्य भौखला गए हैं और कहा है कि यह बहुत ही टूच्ची हरकत है गाने के कंपोजर म्यूजिक डायरेक्टर किसी ने भी मुझे इस नए चुनरी-चुनरी गाने के बारे में बताया नहीं ।
अभिजीत भट्टाचार्य ने तो यहां तक कह दिया कि इस चुनरी-चरी गाने में है क्या कुछ नहीं यह गाना तो ऐसे ही है मुझे एक मेमोरी तक याद नहीं जब मैंने इस गाने को रिकॉर्ड किया था उसकी लेकिन ओवर द इयर्स यह गाना कल्ट क्यों बना मुझे यह समझ ही नहीं आता और यह तो हम सब जानते हैं कि मार्केट में कॉपीज़ ज्यादा बिकती है ओरिजिनल से इन लोगों को ओरिजिनल की वैल्यू क्या पता और मैं वैसे भी इन टुकच्ची चीजों में नहीं पड़ता कुछ इस तरह से अभिजीत भट्टाचार्य ने चुनरी चुनरी के इस नए वर्जन पर अपना रिएक्शन दिया।
