हेराफेरी 3 से एग्जिट को लेकर परेश रावल ने चुप्पी तोड़ी संडे के दिन परेश रावल ने एक स्टेटमेंट दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने लॉयर अपॉइंट किया है और हेराफेरी थ्री से उनका स्मूथ टर्मिनेशन हो जाए यह सब अब इनका लॉयर ही देखेगा.
उन्होंने लॉयर का नाम भी मेंशन किया अब इसी बीच परेश रावल के लॉयर ने क्लियर किया है कि आखिर हुआ क्या परेश रावल के लॉयर ने कहा है कि अक्षय कुमार और उनकी टीम ने परेश रावल को हेराफेरी थ्री के लिए जो कुछ वादे किए थे वह प्रोफेशनल तौर पर उन्होंने पूरे ही नहीं किए जब एग्रीमेंट साइन होना था उसी टाइम पर अक्षय कुमार की टीम की तरफ से स्क्रिप्ट दी जानी थी.
स्क्रीनप्ले दिया जाना था और एक ड्राफ्ट डिटेल्ड दिया जाना था हेराफेरी 3 की कहानी का लेकिन मेकर्स ने वह नहीं किया इधर अक्षय कुमार की टीम ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया और उधर फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर यानी कि फिरोज़ नाडियाद वाला जो है उन्होंने भी परेश रावल को एक नोटिस दे दिया फिल्म की मार्केटिंग को लेकर उनको इशूज़ होने वाले थे.
इसको लेकर परेश रावल इन दोनों चीजों में फंस गए यही वजह है कि उन्होंने इस कहानी से एग्जिट मारा और जो पैसा उन्होंने लिया था ₹11 लाख वह 15% सूद समेत लौटाया साथ ही लॉयर ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार परेश रावल के पास 15 करोड़ का ऑफर लेकर गए थे लेकिन परेश रावल ने 25 करोड़ मांगे अब हेराफेरी बिना बाबूराव के तो हो नहीं सकती अक्षय कुमार भी यह बात समझते हैं.
इसीलिए उन्हें परेश रावल की बात माननी पड़ी लेकिन उन्होंने एक चीज अड़ा दी उन्होंने एग्रीमेंट के अंदर यह डाल दिया कि ₹11 लाख तो साइनिंग अमाउंट मिलेगा और बाकी का जो अमाउंट है वो फिल्म की रिलीज के 1 महीने बाद मिलेगा पैसे को लेकर तो उन्होंने क्लियर कर दिया लेकिन यह फिल्म शुरू कब होगी फिल्म बनेगी कब फिल्म रिलीज कब होगी यह डेट्स एग्रीमेंट में मेंशन नहीं थी ये सारी गलतियां जो थी ये सब परेश रावल को ठीक नहीं लगी और फिल्म बनने से पहले ही जिस तरह की पॉलिटिक्स हो गई फिल्म के साथ ये देखकर परेश रावल ने अपने आप को इस फिल्म से दूर कर दिया.
