करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इंडियन क्रिकेट टीम के प्रिंस किसी महल से कम नहीं है शुभमन गिल का घर चंडीगढ़ में लेविश लाइफ जीते हैं दमदार बैट्समैन असल जिंदगी में भी प्रिंस की तरह ही रहते हैं क्रिकेटर जी हां इंडियन क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल ने सिर्फ 25 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया है जो कोई और नहीं कर पाता लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने लेविश लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं.

बता दें कि शुभमन गिल का चंडीगढ़ में आलीशान घर है जो किसी फिल्म सेट के महल से कम नहीं है दरअसल इसी साल लोड़ी के मौके पर शुभमन ने एक पोस्ट के जरिए अपने नए घर की तस्वीरें दिखाई थी जो बाहर से किसी महल से कम नहीं लगता है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है अंदर से देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रिकेटर कितनी शानदार और लग्जरी लाइफ जीते हैं घर का इंटीरियर भी काफी क्लासी अंदाज में डिजाइन करवाया गया है तो चलिए आज आपको शुभमन गिल के आलीशान घर का वर्चुअल टूर करवाते हैं शुरुआत करते हैं.

घर के आउटसाइड अपीयरेंस की तो बाहर से क्रिकेटर के घर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे देखते ही आपको किसी महल की याद आ जाएगी एंट्रेंस पर सर्कल पैटर्न में बने यह बड़े-बड़े पिलर और ग्रैंड एंट्रेंस और इसके सामने ही बड़ा सा गार्डन एरिया भी बना हुआ है आगे बात करें लिविंग एरिया की तो यह एरिया घर का सबसे शानदार और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन पॉइंट है इस एरिया में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल का भी भरपूर मिक्सचर देखा जा सकता है जहां एक और सॉफ्ट लाइटिंग और एक्सेंट फर्नीचर लुक को क्लासी दिखाता है तो वहीं दूसरी ओर डार्क एरिया में रखी बड़ी कुर्सी रॉयल हाउस का लुक देती है.

इसके अलावा लकड़ी के सोफे के खूबसूरत डिजाइन लिविंग एरिया की खूबसूरती बढ़ाते हैं यहां पर आपने शुभमन गिल को कई बार पोज़ देते हुए भी देखा होगा बता दें कि क्रिकेटर के घर में हर एक फैसिलिटी मौजूद है अब उनकी फिटनेस का ध्यान में रखते हुए घर में एक बड़ा सा जिम एरिया भी बनाया हुआ है घर को चारों ओर से साइड ग्लास विंडो से कवर्ड करा हुआ है जिम की फ्लोरिंग में वुड वर्क का काम भी हो रखा है इस बड़े से घर में उनके परिवार वालों के साथ-साथ एक नहीं दो नहीं बल्कि छह पेट डॉग्स रहते हैं इसके साथ ही घर की खूबसूरती को और भी बढ़ाता है उनका गार्डन एरिया नए घर के इस एरिया को एकदम वेल मेंटेन करके रखा गया है.
