अक्षय कुमार के मुँह पे दे मारा ब्याज के साथ साइनिंग परेश रावल ने।

हेराफेरी 3 फिल्म छोड़ने पर परेश रावल को अक्षय कुमार की टीम की तरफ से 25 करोड़ का लीगल नोटिस थमाया गया और अब परेश रावल ने इस लीगल नोटिस का मुंहतोड़ जवाब दिया है अक्षय कुमार के नोटिस में कहा गया था कि परेश रावल ने 11 लाख साइनिंग अमाउंट लिया है.

हेराफेरी 3 के लिए अब परेश रावल ने अक्षय कुमार का वो ₹11 लाख जो है 15% इंटरेस्ट के साथ लौटा दिया है यानी कि परेश रावल के पास हेराफेरी 3 को लेकर अब एक रुपया भी नहीं है इसके अलावा अक्षय कुमार ने लीगल नोटिस में यह भी कहा था कि परेश रावल ने फिल्म के लिए शूट कर दिया था और शूट करने के बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ा है परेश रावल की टीम की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 पर्सन भी हिस्सा शूट नहीं किया था सिर्फ एक प्रोमो शूट हुआ था और वह प्रोमो शूट भी भूत बंगला के सेट पर हुआ था हेराफेरी के लिए कोई सेट नहीं लगा था और टेंट्स भी नहीं लगे थे ना कोई वैनिटीज आई थी कुछ नहीं हुआ था सिर्फ एक प्रोमो शूट हुआ है हेराफेरी 3 की शूटिंग तो 2026 में शुरू होने वाली थी इसके अलावा यह भी कहा गया है.

परेश रावल की टीम की तरफ से कि बाबूराव के रोल के लिए परेश रावल को ₹15 करोड़ दिए जाने थे उसमें से ₹11 लाख उन्हें साइनिंग अमाउंट दिया गया था और बाकी के जो और बाकी के ₹1 करोड़ 89 लाख जो है वो परेश रावल को मिलने थे फिल्म हेराफेरी 3 रिलीज होने के 1 महीने बाद यानी कि यह 2026 के एंड में भी हो सकता था और यह मामला 2027 पर भी जा सकता था परेश रावल अपनी एक पेमेंट के लिए 2 साल तक इंतजार नहीं करना चाहते थे और यही वजह है कि उन्होंने फिल्म हेराफेरी 3 छोड़ दी है अब परेश रावल के इस कदम के बाद देखना होगा कि अक्षय कुमार की टीम ने जो ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस थमाया है वो उसका क्या करेंगे क्योंकि परेश रावल ने हेराफेरी 3 के नाम का जो ₹11 लाख लिया वो उन्होंने सूत समेत अक्षय कुमार को लौटा दिया है.

Leave a Comment