मुझे पता है वो बाहर रिश्ते रखता है पर मैं हमेशा… जरीना वहाब के बयान से तिलमिलाए लोग।

जरीना वहाब ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में ऐसी बात कही है कि अब सोशल मीडिया पर लोग जरीना वहाब को बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी पत्नियां हैं जो अपने पति को जो अपने पति के अफेयर्स को एक्सेप्ट भी करती है और अपनी एक अलग ही दुनिया में रहती है.

हाल ही में जरीना वहाब ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे उनके पति के जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स थे फिर चाहे पूजा बेदी के साथ हो या फिर कंगना रनौत के साथ हो उसके बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले मुझे अजीब लगता था लेकिन अब मैं उन चीजों पर हंसती हूं मेरा पति बाहर क्या करता है इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है मेरे पति जब घर में आते हैं तो वह एक लविंग हस्बैंड है एक केयरिंग फादर है मेरे लिए बस यही मायने रखता है हां मुझे फिक्र होती तब जब मेरे पति अफेयर्स घर तक लेकर आते लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया है अगर मैं उनसे लड़ती झगड़ती तो मैं ही सफर करती इसीलिए मैं एक पीसफुल जिंदगी जीती हूं मेरे पति घर में बहुत अच्छे पति है इसीलिए मुझे उनसे कोई तकलीफ नहीं हां लोग सोचते होंगे कि आदित्य इस लड़की को डेट कर रहा है उस लड़की को डेट कर रहा है बेचारी जरीना बहुत दुखी होगी लेकिन ऐसा नहीं है.

कुछ इस तरह से ज़रीना वहाब ने अपने पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात की है जरीना वाहब के इस इंटरव्यू को देखकर अब सोशल मीडिया पर लोग बेहद गुस्सा हो रहे हैं और तिलमिला उठे हैं कह रहे हैं कि ऐसा महान पति और ऐसा महान बेटा भगवान सबको दे यह क्या बोल रही है हमारे हस्बैंड वाइफ में कभी लड़ाई नहीं होती है क्या औरत है यह।

कुछ इस तरह से लोगों ने ज़रीना वाहब को ट्रोल किया है आपको बता दें कि सेम इंटरव्यू में जरीना वाहब ने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को तो सपोर्ट किया ही है साथ ही अपने बेटे सूरज पंचोली और जिया खान के केस पर भी बहुत कुछ कहा जिसे सुनकर लोगों को लगता है कि ज़रीना वहाब अपनी एक अलग ही डिल्यूजनल दुनिया में।

Leave a Comment