परेश रावल की बीवी ने अक्षय कुमार को लिया आड़ेहाथ कहा – चाहे कुछ भी कर ले लेकिन..

अक्षय कुमार को 25 करोड़ के लॉसेस देकर कहां गायब हो गए हैं परेश रावल परेश रावल ने जब से हेराफेरी थ्री छोड़ी है तब से बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है अक्षय कुमार की टीम ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है और 7 दिन में ₹25 करोड़ देने की बात कही है इधर बात करें परेश रावल की तो वह कहीं गायब ही हैं उन्होंने हेराफेरी थ्री छोड़ने के बाद अब तक कुछ भी नहीं कहा है ऑफिशियली और पब्लिकली इसी बीच मीडिया वाले परेश रावल के परिवार तक पहुंचे उनकी पत्नी स्वरूप संपत से जब पूछा गया कि परेश रावल ने हेराफेरी थ्री क्यों छोड़ी तो इस पर परिवार वाले भी टालमटोल करते रहे.

जी हां स्वरूप संपत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती मुझे कुछ नहीं पता सॉरी आपको इस बारे में परेश से ही पूछना पड़ेगा जब परेश रावल की पत्नी से पूछा गया कि क्या आपसे इस बारे में परेश रावल ने कुछ बात नहीं की तो स्वरूप संपत ने कहा कि नहीं हमारे घर में फिल्मी बातें नहीं होती है यह लोग सभी ऑफिस जाकर ही यह सारी चीजें डिस्कस करते हैं इसीलिए मुझे कुछ नहीं पता इधर परेश रावल के हेराफेरी 3 एग्जिट करने पर अब बाबूराव के रिप्लेसमेंट की भी बातें चल रही है तो इस पर परेश रावल की पत्नी का कहना है कि आप मुझसे अगर पर्सनली पूछते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बाबूराव का कोई रिप्लेसमेंट है ही नहीं.

कुछ इस तरह से स्वरूप संपत ने पूरी बात गोलमोल कर दी और यह नहीं बताया आखिर कि परेश रावल हेराफेरी 3 से अलग क्यों हुए हेराफेरी 3 से एग्जिट करके परेश रावल ने अक्षय कुमार को जिस सिचुएशन में फंसाया है इस सिचुएशन को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि हेराफेरी में तो बाबूराव वैसे ही श्याम और राजू को फंसा देते थे और सारी प्रॉब्लम बाबूराव की वजह से ही क्रिएट होती थी लेकिन अब तो रियल लाइफ में भी बाबूराव ने यही कर दिया है.

Leave a Comment