परेश रावल के हेराफेरी 3 छोड़ने पर अब सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन आया है और सुनील शेट्टी ने जो रिएक्शन दिया है उसे देखकर यही लगता है कि परेश रावल ने अक्षय कुमार प्रियदर्शन जो फिल्म के डायरेक्टर है और सुनील शेट्टी तीनों में से किसी को भी नहीं बताया कि वो हेराफेरी 3 छोड़ रहे हैं सुनील शेट्टी ने कहा कि मुझे यह बात मेरी बेटी अथया से पता चली अथया ने मुझे भेजा और मुझे बताया कि परेश रावल ने हेराफेरी थ्री छोड़ दी है।
अथिया ने मुझे पूछा कि पापा यह सब क्या चल रहा है मैं इंटरव्यूज के बीच में था और मैंने जब यह पढ़ा तो मैं हैरान रह गया मैं क्लूलेस हूं मुझे पता ही नहीं कि आखिर परेश जी को क्या दिक्कत थी और इस टाइम पर उन्होंने यह किया है यह सबसे बड़ा क्राइसिस है क्योंकि फिल्म के ऊपर काफी कुछ काम हो चुका था हमने फिल्म के लिए एक प्रोमो भी शूट कर दिया था जो कि बहुत बड़ा था।
अचानक से परेश रावल का एग्जिट करना बेहद हैरान कर देने वाला है मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं मुझे और अक्षय कुमार को कुछ पता ही नहीं है आपको बता दें कि परेश रावल ने हाल ही में हेराफेरी 3 छोड़ दी उन्होंने कहा कि वह बाबू भाई का किरदार इस वक्त नहीं करना चाहते हैं उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उन्हें फिल्म में रखने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं माना इधर प्रियदर्शन ने कहा कि परेश रावल ने ना कोई कॉल किया ना कोई मैसेज किया मुझे तो मीडिया से पता चला इधर अक्षय कुमार जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उन्हें भी काफी लॉस लगा है यही वजह है कि अक्षय ने अब अपना हक और एज अ प्रोड्यूसर उन्हें डैमेज ना हो परेश रावल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है और ₹25 करोड़ की डिमांड की है।
सोशल मीडिया पर भी अब इस पर काफी चर्चा चल रही है और लोग यही कह रहे हैं कि बाबू भाई के बिना तो हेराफेरी बन ही नहीं सकती है क्योंकि श्याम राजू और बाबू भाई तीनों की तिगड़ी थी और तीनों में गजब की ट्यूनिंग और कॉमेडी थी बिना परेश रावल के आखिर हेराफेरी 3 कैसे बन पाएगी अक्षय कुमार जो ऑलरेडी एक टफ दौर से गुजर रहे हैं उन्होंने जैसे तैसे इस फिल्म को बनाने का पहाड़ उठाया और उन्होंने इस फिल्म के राइट्स खरीदे वह खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे और फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका था लेकिन अब बीच में बाबू भाई यानी कि परेश रावल ने ही अक्षय की मुश्किलें बढ़ा दी।
