अक्षय की वजह से कोर्ट पहुंचे परेश रावल।

अक्षय कुमार सुनील शेट्टी परेश रावल स्टारिंग फिल्म हेराफेरी को लेकर कुछ दिनों पहले एक बड़ा झटका तब लगा था जब परेश रावल ने कहा कि उन्हें महसूस नहीं हो रहा है वह इस फिल्म का हिस्सा है और इसी के चलते उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है ना प्रियदर्शन से उनकी कोई प्रॉब्लम थी ना ही फीस को लेकर कोई प्रॉब्लम थी बस परेश रावल अपने आप को इस फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.

इसीलिए उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है अब इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म के प्रोड्यूसर जो कि अक्षय कुमार है उन्होंने परेश रावल को एक लीगल नोटिस भेज दिया है और ₹25 करोड़ की डिमांड की है अक्षय कुमार जो हेराफेरी 3 पर ऑलरेडी काफी खर्चा कर चुके हैं उन्होंने पहले फिरोज़ नाडियाद्वाला से हेराफेरी 3 के राइट्स खरीदे और उसके बाद फिल्म के प्री प्रोडक्शन और फिल्म के शूट पर भी काफी कुछ खर्चा हो चुका है अप्रैल में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी ने इसी साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.

लेकिन एक महीने की शूटिंग के बाद ही जब परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया तो अक्षय कुमार ने ना एक एक्टर के तौर पर ना एक को एक्टर के तौर पर सोचा बल्कि उन्होंने अब एक प्रोड्यूसर के तौर पर सोचते हुए परेश रावल को लीगल नोटिस भिजवाया है इस लीगल नोटिस में कहा गया है कि अगर आप इस फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे तो आपको इस फिल्म को साइन ही नहीं करना था आप फिल्म को साइन करते हो साइनिंग अमाउंट लेते हो फिल्म की शूट पर आते हो कुछ पोर्शन शूट भी कर लेते हो और उसके बाद आप इस फिल्म को छोड़ देते हो जो कि बहुत अनप्रोफेशनल बिहेवियर है.

आपके इस बिहेवियर की वजह से प्रोड्यूसर को काफी लॉसेस हुए हैं और यह लॉसेस 25 करोड़ के आसपास के हैं अगर आप खुद को इस फिल्म से अलग कर रहे हैं तो वो 25 करोड़ के लॉसेस जो प्रोड्यूसर को लगे हैं वो आप लौटा दीजिए कुछ इस तरह का एक नोटिस अक्षय कुमार की तरफ से परेश रावल को भेजा गया है जो अब काफी सुर्खियों में है माना जा रहा है कि अक्षय कुमार ने कभी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह से लीगल पंगे किसी से नहीं लिए हैं यह पहली बार है जब बतौर प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को यह नोटिस भेजा है आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले परेश रावल ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बाबू भाई के किरदार के बारे में कहा था कि इस किरदार से मैं अपनी छाप छुड़वाना चाहता हूं परेशान हो गया हूं इस टैग से और उसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार को महज एक कलीग बताया था दोस्त.

Leave a Comment