ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने वाले एक्टर्स पर फूटा पुनीत इस्सर का गुस्सा, तिलमिलाकर कही ये बात।

ऑपरेशन सिंदूर पर कई बड़े सितारे चुप रहे आपको कई बड़े सितारों का नाम भी बता देते हैं सलमान खान आमिर खान शाहरुख खान यह तीनों ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहे जिसने हर किसी को शौक किया है और अब फिल्म इंडस्ट्री के एक सीनियर एक्टर ने इन सभी पर तंज कसते हुए कहा है कि आपको क्या अपनी कंट्री पर प्राउड नहीं है दुनिया में कहीं भी क्राइसिस होते हैं कहीं भी भूकंप या फ्लड्स आते हैं तो इंडिया सबसे पहले उन सभी को मदद भेजता है आपको अपने कल्चर की अपनी आर्मी की अपने इंडियननेस होने का प्राउड नहीं है क्या आप इस पर चुप कैसे रह सकते हैं जब आपने यह देखा है कि पाकिस्तान जो टेररिज्म को सपोर्ट करता है उसके बावजूद वहां के एक्टर्स पाकिस्तान के लिए बोल रहे हैं वहां के एक्टर्स पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हैं तो फिर हमारे इंडिया के एक्टर्स चुप क्यों हैं हमारी आर्मी के लिए भी यह बोले क्यों नहीं जिस एक्टर ने यह बात कही है यह पुनीत इसर है.

पुनीत इसर आज भड़के हैं फिल्म इंडस्ट्री के उन बड़े खानस पर जो ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहे हैं पुनीत इसर ने कहा कि इन लोगों को बोलना चाहिए था एट लीस्ट अपने देश के लिए अपनी आर्मी के लिए एक ट्वीट एक पोस्ट तो यह कर ही सकते थे इन्होंने चुप रहकर यह बता दिया है कि यह गुनहगारों के सपोर्टर कंट्री पाकिस्तान को ही सपोर्ट करते हैं कुछ इस तरह से पुनीत इस सर का गुस्सा फूटा है इन खान के ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने पर।

हालांकि आमिर खान ने पोस्ट किया बट उनका पोस्ट अपने मतलब का पोस्ट था आमिर खान के सितारे जमीन पर का ट्रेलर जिस दिन रिलीज हो रहा था उस दिन आमिर खान ऑपरेशन सिंदूर पर बोले उससे पहले वह कभी नहीं बोले।

Leave a Comment