शादी के 8 महीने बाद पति से अलग रह रही हैं टीवी की सिर्फ नोकझोंक या मामला कुछ सीरियस है एक घर में रहकर भी कमरे कर लिए अलग टीवी एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादीशुदा जिंदगी सवालों के घेरे में आ गई है क्या सब कुछ ठीक है यही सवाल पूछ रहे हैं.
टीवी की नागिन के फैंस दरअसल सुरभि ज्योति ने अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग शॉक में आ गए हैं आपको बता दें एक्ट्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में ही अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी अब सुरभि ज्योति ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है कहा कि वो और उनके पति एक साथ एक कमरे में नहीं रहते.
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यह सुनकर उनके फैंस दंग रह गए हैं कह रहे हैं शादी को तो सिर्फ आठ ही महीने हुए हैं ऐसा क्या हो गया कि दोनों अभी से अलग रहने लग गए दरअसल सुरभि ज्योति ने अपने एक इंटरव्यू में पति सुमित सूरी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की उन्होंने बताया कि अलग-अलग कमरे रखना हम दोनों का एक साथ लिया फैसला है वह भी घर से काम करते हैं मैं भी जब शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो घर से काम करती हूं हमें बाहर जाने की कोई खास जरूरत नहीं होती हम घर पर ही बहुत खुश रहते हैं हमारे घर में हमने अपनी पसंद से अलग-अलग कमरे रखे हुए हैं क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय अकेले बिताया है मेरे साथ भी ऐसा ही है यह रेयर है लेकिन ऐसा होता है अलग-अलग कमरे रखने से उन्हें अपनी शादी में स्पेस मिलता है मेरी अपनी अलमारी बाथरूम वार्ड्रोब अपना स्पेस है कभी-कभी ऐसा होता है कि वह अपने कमरे में होता है और मैं अपने में.
सुरभि आगे कहती हैं फिर भी हम साथ हैं ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम एक जैसी सोच रखते हैं मैं यह नहीं कह रही हूं कि यह एकमात्र तरीका है जिससे आप एक दूसरे को स्पेस दे सकते हैं तो सुरभि ज्योति के फैंस जरा चैन की सांस ले लें सुरभि और उनके पति अलग नहीं हो रहे हैं बल्कि उनका रिश्ता पहले से और मजबूत हो गया है दोनों के बीच इतनी अंडरस्टैंडिंग है कि वह एक दूसरे को स्पेस भी देते हैं और बहुत एक दूसरे से प्यार भी करते हैं.
आपको बता दें सुरभ और सुमित ने पिछले साल अक्टूबर 204 में उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट रिसोर्ट में शादी की थी इससे पहले कुछ सालों तक दोनों ने डेट किया सुरभ कबूल है इश्कबाज और थ्री जैसे शो में नजर आ चुकी हैं वहीं सुमित द टेस्ट केस जैसे शो में दिखे हैं और वो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी फोर के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं सुरभि और सुमित ने म्यूजिक वीडियो हांजी में एक साथ काम किया था जहां से उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई थी और आज दोनों जीवन साथी हैं.
