कैटरीना से पहले इस हसीना के प्यार में दीवाने थे विक्की कौशल गर्लफ्रेंड छिड़कती थी कैट के पति पर जान ब्रेकअप ने दिया खूबसूरत हसीना को ट्रॉमा टूट कर बिखर गई थी एक्ट्रेस बॉलीवुड के छावा एक्टर विक्की कौशल और चिकनी चमेली गर्ल कैटरीना कैफ बी टाउन के पावरफुल कपल और लवली कपल की लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं लाखों फैंस कैट विक्की की जोड़ी और प्यार पर दिल हारते हैं एक साथ स्पॉट होने से लेकर सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करने तक कपल हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कैफ से दिल लगाने से पहले मिस्टर कौशल एक खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे और विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड भी एक्टर पर खूब जान छिड़कती थी तो कौन है यह हसीना जिसका सुपरस्टार विक्की कौशल ने तोड़ा दिल आपको बताते हैं सबसे पहले आपको बता दें कि विक्की कौशल आज भले ही बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस कैफीना कैफ के साथ हैप्पीली मैरिड लाइफ जी रहे हो लेकिन कैट विक्की का पहला प्यार नहीं है जी हां इससे पहले भी विक्की की लाइफ में खूबसूरत हसीना आई थी इसके पीछे भी वो दीवानों की तरह फिरते नजर आए थे और यह एक्ट्रेस भी विक्की पर जान छिड़कती थी।
तो आपको बता दें कि यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हरलीन सेठी हैं जी हां दोनों ने कभी भी अपने प्यार जमाने से छिपाया नहीं दोनों खुलकर एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते थे तो वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब हरर्लीन सेठी छावा सुपरस्टार विक्की कौशल के दिल पर राज करती थी विक्की और हरलीन की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई विक्की ने खुद कहा था कि जब उन्होंने पहली बार हरलीन को देखा था तो वह बस उन्हें देखते रह गए थे और उनके साथ समय बिताना बहुत एंजॉय करते थे बहरहाल बताते चले कि सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप साल 2019 में हुआ जब एक्ट्रे की नजदीकियां कैटरीना कैफ से बढ़ने लगी थी जिसके बाद हरलीन काफी टाइम तक का शिकार भी हुई थी और पूरी तरह से टूट कर बिखर गई थी.
खैर 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ संग शादी के बंधन में बंधने के बाद जहां विक्की लाइफ में मूव ऑन हो गए तो वहीं हरर्लीन आज तक सिंगल लाइफ जी रही हैं गौर करने वाली बात तो यह है कि हरर्लीन और विक्की की प्रेम कहानी जब शुरू हुई थी तो दोनों ने इसे म्यूचुअली एक्सेप्ट किया था हालांकि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो सब हैरत में थे लोगों को विश्वास नहीं हो सका कि कैसे दोनों का प्यार खत्म हो गया बता दें कि विक्की कौशल ने अपनी और हरलीन के रिलेशनशिप को हमेशा पब्लिक रखा था लेकिन ब्रेकअप पर उन्होंने कभी बात नहीं की.
