गोविंदा और सुनीता की शादी में खटपट की खबरें फिर से चर्चा में है सुनीता ने पहले तो अनबन से इंकार किया था लेकिन अब उनके बयान कुछ और ही कहते हैं डेकन टॉक्स वि आसिफ संग बातचीत में सुनीता ने इशारों में गोविंदा संग तनाव का हिंट दिया पति संग करंट इक्वेशन पूछे जाने पर वह बोली कि हमारे रिश्ते को किसी की नजर लग गई है.
सुनीता की इन बातों में कहीं ना कहीं गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी इशारा मिला जो कि किसी मराठी एक्ट्रेस से होने की खबर थी सुनीता ने कहा कि कोई भी जो किसी का घर बर्बाद करे फैमिली को बर्बाद करे औरत बच्चों को दुख दे उससे बड़ा बुरा कर्म कोई नहीं हो सकता क्योंकि जब भगवान की लाठी पड़ती है तब आवाज नहीं आती जैसा दुख आप अपने बच्चों बीवी को देते हो वो पलटवार आता है.
कई लोग हैं जो सोचते हैं मेरी तो फैमिली नहीं है छोटे भाई का परिवार क्यों अच्छा है क्यों हंस खेल रहे हैं ऐसे लोगों को भगवान की लाठी पड़ती है लेकिन आज लोग पैसों के लालच में घर परिवार खराब कर रहे हैं जो कर्म सही नहीं करता उसे भगवान देखेगा लोग यह नहीं देखते उनका बाद में क्या होगा सुनीता की यह बातें सुनकर यूज़र्स को लगता है कि उनका इशारा एक्टर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ है.
