वजन घटाने की ज़िद में एक्टर ने गंवाई जान, सड़क पर आया परिवार।

फिल्मों में हंसाने वाले एक्टर का दुखदाई अंश एक गलत फैसले ने बर्बाद किया सब कुछ वजन घटाने के जिद ने ले ली जिंदगी के तुरंत बाद आए तीन एक्टर विवेक शौक तो आपको याद ही होंगे यह वही एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म गदर में दरमियान सिंह का किरदार निभाया था उनके कैरेक्टर ने सभी को हंसाहंसा के लोटपोट कर दिया था।

सनी देओल के कैरेक्टर तारा सिंह के साथ उनकी जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आई थी अगर हम आपको कहें कि यही विवेक शौक जिन्होंने आपको कितनी ही फिल्मों में हंसाया है उनका अंत बेहद ही निराशाजनक और दुखदाई था तो क्या आप मानेंगे सबको हंसाने वाला अपने ही परिवार को रोता छोड़ गया वह भी सिर्फ अपनी एक जिद के चलते उनकी उसी ज़िद ने उनके परिवार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।

विवेक श की पर्सनल लाइफ और करियर दोनों ही अच्छा चल रहा था वो भले ही एक कैरेक्टर आर्टिस्ट थे लेकिन उन्हें बहुत सारे सपोर्टिंग रोल्स मिलते रहते थे फिल्मों की दुनिया में जाना पहचाना चेहरा थे लेकिन वह अपने वजन को लेकर खुश नहीं थे अपना मोटापा घटाने की ज़िद कर बैठे थे यही ज़िद उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गई विवेक ने जनवरी 2011 को वजन घटाने के लिए एक कराई लाइपोसेक्शन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो के 2 घंटे बाद ही विवेक श की हालत बिगड़ गई और उन्हें तीन हुए इसके बाद विवेक श को तुरंत ही जुपिटर हॉस्पिटल ले जाया गया वहां के डॉक्टर ने बताया कि जब उन्होंने विवेक की मेडिकल रिपोर्ट्स देखी तो उन्हें पता चला कि वो थे साल 2003 में उनकी हुई थी उनके तीन स्टेंट डाले गए थे उनके खून पतला करने की दवाइयां चल रही थी।

लेकिन से पहले उन्होंने यह दवाइयां लेना बंद कर दिया था डॉक्टर्स ने बताया था कि विवेक को 3 जनवरी 2011 को तीन कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल लाया गया था उनका हाथ पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था बता दें विवेक श को तीन इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए थे पर वह होश में नहीं आए फिर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया जिसके बाद वह में चले गए थे और फिर 7 दिन के बाद उनकी मौत हो गई बता दें विवेक शौक अपने पीछे अपनी पत्नी सरपजीत और बच्चों को रोता बिलख्ता छोड़ गए।

विवेक की दो बेटियां सादिका और मुदिता हैं उनका एक बेटा भी है जिसका नाम है सुनिस्त मिली जानकारी के अनुसार बेटी मुदिता एक मॉडल और एक्ट्रेस है वो बहन और मां के साथ मिलकर lic में इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम करती हैं आपको बता दें विवेक शौक ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और टीवी से की थी वो दूरदर्शन पर जसपाल भट्टी के फ्लॉप शो में नजर आए थे इसके बाद उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया विवेक ने गदर के अलावा 36 चाइना टाटाउन एतराज हमको दीवाना कर गए और दिल है तुम्हारा जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Leave a Comment