रियल लाइफ विलन… 79 साल के टीनू आनंद ने मैसेज में लिखा ऐसा की हुई FIR।

फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर टीनू आनंद को कौन नहीं जानता शहंशाह कार्या चमत्कार जैसी फिल्मों में वह काम कर चुके हैं और कई बड़ी फिल्में उन्होंने बनाई भी है लेकिन इन दिनों टीनू आनंद सुर्खियों में हैं अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से और अब इस पोस्ट की वजह से उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज हो गई है.

इस पोस्ट में टीनू आनंद ने शेयर किया कि देर रात वो एक शूट से लौटे घर के बाहर एक स्ट्रीट डॉग उनके ऊपर भौकने लगा और उन्हें पता नहीं कि वह किसे काटने वाला है चुनौती स्वीकार कीजिए और इस तरह के डॉग से निपटने के लिए अपने पास एक हॉकी स्टिक रखिए मैंने अपनी सोसाइटी को पहले ही इन्फॉर्म कर दिया है कि जो डॉग लवर्स हैं वो इस तरह के कुत्तों को या तो अपने घर लेकर जाए या फिर मेरे गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहे.

अब इसी मामले में टीनू आनंद पर एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है एनिमल सोसाइटी के लिए जो लोग काम करते हैं उनकी तरफ से यह एफआईआर दर्ज हुई है और इसमें टीनू आनंद को लिखित में माफी मांगने के लिए कहा गया है इधर बात करें टीनू आनंद की तो उनका कहना है कि उनकी सोसाइटी में कुछ ऐसे डॉग्स हैं जो किसी पर भी झपट पड़ते हैं सोसाइटी को यह इन्फॉर्म कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद इन डॉग्स के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही इन्हें बेल्ट पहनाया गया है सोसाइटी में आने वाले डिलीवरी बॉयज पर भी यह डॉग्स अटैक कर चुके हैं उसके अलावा मेरी बेटी जब हमारे पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए गई थी तब तीन स्ट्रीट डॉग्स ने उस पर झपट कर दिया था उस डॉग को बचाने के लिए मेरी बेटी गिर गई उसकी कलाई टूट गई 90 हजार मैंने उसके ऑपरेशन के दिए हैं।

सोसाइटी को यह सारी बातें पता है इतना कुछ होने के बावजूद भी जब सोसाइटी इस तरह के डॉग्स के लिए एक्शन नहीं लेती है तो फिर हमें इसी तरह से इससे निपटना पड़ेगा मैं 85 इयर्स का हूं मेरे ऊपर अगर डॉग झपट कर देता है तो मुझे अपना बचाव करने का हक है मैं जैसे भी करूं कुछ इस तरह से टीनू आनंद ने अपनी बात कही है अब एफआईआर दर्ज होने के बाद क्या टीनू आनंद माफी मांगेंगे।

इस मामले से कैसे निपटेंगे यह तो नहीं कहा जा सकता बट हां मुंबई एक ऐसा शहर है जो स्ट्रीट डॉग्स को बहुत प्यार से रखता है बट अगर इस तरह की शिकायतें आती है तो जो एनिमल लवर्स हैं उन्हें भी तुरंत एक्शन में आना चाहिए और इस तरह के डॉग्स के लिए रिहब या दूसरी जगह की व्यवस्था करनी चाहिए ह।

Leave a Comment