सुनीता आहुजा ने गोविंदा को याद करवाई मां की बात, कहा – तू भिखारी बन जाएगा।

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं दरअसल इस साल की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता आूजा के 38 साल की शादी टूटने के रूमर्स फैल गए थे हालांकि एक्टर की पत्नी सुनीता ने पहले उन खबरों को खारिज कर दिया था लेकिन अटकलें जारी है जिसके कारण उन्हें कई बार इनका खंडन करना पड़ा।

वहीं एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि उनकी शादी को किसी की नजर लग गई है साथ ही सुनीता ने यह भी बताया कि उनकी सास ने अपने बेटे गोविंदा को एक चेतावनी दी थी और यह चेतावनी दोनों के तलाक से जुड़ी हुई है सुनीता ने कहा गोविंदा की मां उनके रिश्ते के लिए बहुत सपोर्टिव थी जब मेरी गोविंदा से शादी हुई तो गोविंदा अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे आज भी मैं अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर पर रह रही हूं वो चाहती थी कि हम शादी कर ले उन्होंने गोविंदा से कहा था ची अगर तुम सुनीता को छोड़ दोगे तो तुम भिखारी बन जाओगे।

मुझे यह डायलॉग याद है यानी गोविंदा की पत्नी ने इशारोंइशारों में ही सही लेकिन तलाक की खबरों पर सवाल करने वालों के मुंह पर टेप लगा दिया है क्योंकि उन्होंने साफ कर दिया है कि गोविंदा की मां से दोनों ने वादा किया था कि वह कभी भी अलग नहीं होंगे।

Leave a Comment