बाज़ नहीं आ रहे पाकिस्तानी कलाकार, लगातार उगल रहे ज़हर। बॉलीवुड सितारों ने दिया करारा जवाब!

भारतपाकि जंग के बीच पाकिस्तानी एक्टर्स ने फिर उगला जहर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरामणि ने कंगना पर कसा रतिक रोशन को लेकर तंज अब कौन बचाएगा हीरामणि को कंगना के प्रकोप से हर्षवर्धन राणे ने भी उठाया बड़ा कदम सनम तेरी कसम टू इ रिजेक्ट पाकिस्तान भारत के बीच लगातार जंग का माहौल बना हुआ है बता दें धोखेबाज पाकिस्तान ने भारत के साथ सीज फायर की पहल की थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने ही भारत पर हमला करके बता दिया कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता जैसा कि हम जानते हैं भारतपाकि जंग के बीच जहां तमाम पाकिस्तानी मीडिया और सेलेब्स के अकाउंट को भारत ने बैन कर दिया है जिसके बाद से पाकिस्तानी सेलेब्स खूब जहर उगल रहे हैं और एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरामणि ने तो हद ही कर दी हीरामणि ने अपने Instagram पर स्टोरी पर लिखा तुझे बिल्कुल सही लात मारी है रतिक ने और कामवाम तेरे पास है नहीं छिपकली कहीं की पाकिस्तान से तो गालियां पड़ती ही है इंडिया भी तुझे सही साइड पर रखता है कंगना रोना मत क्योंकि हमारी पाक सेना ने तुम लोगों की बजावाई है ना वो आंसुओं से भी नहीं बचने वाली ब्लडी छिपकली कहीं की इस पोस्ट को लेकर कंगना के फैंस ने खुद हीरामणि की वाट लगा दी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बंकर में छिपने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि कंगना ने अगर रिएक्ट किया तो हीरामणि किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहने वाली है जैसा कि सभी जानते हैं कंगना जवाब देने में कितनी एक्सपर्ट हैं भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी सना ने सोशल मीडिया पर लिखा अभी दो भयंकर धमाके सुनाई दिए हैं भारतीय ब्लडी डरपोक शर्म आनी चाहिए युद्ध की चाहत रखने वाले देश को अल्लाह का प्रकोप और श्राप तुम्हें लगे भारत मोदी और उसके आरएसएस के गुंडों आमीन इसी तू तू मैमे के बीच बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक बड़ा फैसला ले लिया है अपने Instagram स्टोरीज पर एक्टर ने लिखा हालांकि मैं बहुत खुश और आभारी हूं लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में की गई गलत टिप्पणियों को पढ़ने के बाद मैंने सम्मानपूक सनम तेरी कसम भाग टू का हिस्सा बनने से इंकार करने का फैसला किया है अगर पिछली कास्ट को दोहराने की कोई संभावना है हर्षवर्धन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ मारा हुकेन के बयान का जिक्र भी किया हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी इसे पाकिस्तान पर भारत का कायरतापूर्ण हमला कहा था उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गवाई है अल्लाह हम सबकी रक्षा करें सद्बुद्धि आए या अल्लाह हो या हफीजो हैशटग पाकिस्तान जिंदाबाद मावरा का यह पोस्ट हर्षवर्धन को नागवार गुजरा जिसके बाद उन्होंने सनम तेरी कसम टू में काम करने से मना कर दिया अगर मावरा होकेन उस फिल्म का हिस्सा हुई ब्यूरो रिपोर्ट ई2 – Generated with https://kome.ai

Leave a Comment