सोनम कपूर ने दादी के निधन के 6 दिन बाद आनंद संग की दूसरी शादी, हुई ट्रोल

सातवीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनम आनंद ने दोबारा लिए सात फेरे मायके में पसरे मातम के बीच मनाया जश्न दादी के निधन के छ दिन बाद मनाई खुशियां तो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लखन की बिटिया मांग में टीका गले में भारीभरकम शाही हार हरी साड़ी और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान यही है वो तस्वीरें जिन्होंने सोशल मीडिया पर लगा दी है आग वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मनाकर अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर को अब लोगों के ताने सुनने पड़ रहे हैं और वजह खुद सोनम ने ही ड्रॉलर्स को दी है.

दरअसल 8 मई को सोनम कपूर और उनके मल्टीमिलेनियर बिजनेसमैन हस्बैंड आनंद आूजा ने अपनी आठवीं मैरिज एनिवर्सरी का जश्न मनाया जाहिर है शादी की सालगिरह सोनम के लिए बेहद स्पेशल दिन है तो इस खास दिन को खास से भी ज्यादा खास बनाने के लिए सोनम ने कई तस्वीरों का एक मिलाजुला पोस्ट अपने Instagram अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी सगाई से लेकर प्रीवेडिंग रस में शादी और बेटे वायु की भी कई तस्वीरें शेयर की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने आनंद पर खूब सारा प्यार भी लुटाया तो बदले में आनंद ने भी सोनम के पोस्ट में कमेंट कर अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी और ब्लेसिंग कहा यूं तो यह सारी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.

लेकिन जिन तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा वो हैं यह जिन्हें देख लोगों को लगा कि सोनम और आनंद ने अपनी सेवंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर एक बार फिर से सात फेरे ले लिए हैं और अपने सात जन्मों के बंधन को रिन्यू किया है इन तस्वीरों में सोनम पेस्टल ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने दिख रही हैं सिर पर उन्होंने दुपट्टा लिया है गले में हैवी हार और मांग में भारी भरकम टीका लगाया है.

वहीं आनंद भी वाइट कुर्ता और सिर पर पगड़ी पहने दिख रहे हैं सोनम और आनंद दोनों ने ही गले में सफेद फूलों की जयमाला भी डाली हुई है एक फोटो में दोनों का गठबंधन होते दिख रहा है तो दूसरी तस्वीर में दोनों हवन कुंड में आहुति भी डालते नजर आ रहे हैं इन्हीं फोटो को देख लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद सोनम और आनंद ने फिर से सात फेरे लिए हैं जिसके बाद लोगों ने सोनम को ड्रॉल करना शुरू कर दिया नेटिजंस का कहना है कि अभी छ दिन पहले ही सोनम की दादी निर्मल कपूर का निधन हुआ है पूरा परिवार बीते दिनों गम में डूबा हुआ था और मायके में पसरे मातम के बीच सोनम आनंद यूं खुशी-खुशी जश्न कैसे मना सकते हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया कि हमारी दादी की मौत होती और हम 4 दिन बाद ऐसे स्टेटस लगाते तो हमारे अब्बा हमें जूते मारते एक और ने लिखा दादी को मरे एक हफ्ता भी नहीं हुआ और यह एनिवर्सरी मना रहे हैं एक अन्य ने सवाल पूछा फिर से शादी एक ने तो हैरानी जताते हुए कमेंट किया सेकंड मैरिज वहीं एक और ने ट्रोल करते हुए कमेंट लिखा कि कल तक तो दादी का निधन हुआ था.

हालांकि बता दें कि यह सभी तस्वीरें 7 साल पुरानी हैं जब सोनम और आनंद सगाई के बंधन में बंधे थे लेकिन सातवीं मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर सोनम ने इन्हें पहली बार शेयर किया है वहीं सोनम की दादी की बात करें तो निर्मल कपूर का निधन 2 मई को 90 साल की उम्र में हुआ था निर्मल कपूर के निधन से कपूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था और अब सिर्फ 6 दिन बाद ही सोनम आनंद का शादी की सालगिरह का जश्न मनाना लोगों को चुभ गया है.

Leave a Comment