वैसे तो मौशमी चैटर्जी फिल्म इंडस्ट्री की एक बोल्ड एक्ट्रेस है और हमेशा अनफिल्टर्ड टॉक्स करती है। लेकिन कुछ चीजें उनकी लाइफ में भी ऐसी हुई है जिन्होंने उन्हें तोड़ कर रख दिया है। एक मां के तौर पर उन्होंने अपनी बेटी को लेकर बहुत कुछ सहा है।
मौशमी चैटर्जी ने यंग एज में अपनी बेटी पायल को खो दिया था और अब एक बार फिर से उन्होंने पायल को खोने के बारे में बात की है। मौसमी चैटर्जी ने कहा कि पायल के इनलॉज़ ने पायल को तो टॉर्चर किया ही लेकिन हमें भी उसके माता-पिता के तौर पर काफी ह्यूमिलिएट किया। मौसमी चैटर्जी ने कहा कि एंड टाइम में पायल को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। मुझे जब इन्फॉर्म किया गया तो मैं हॉस्पिटल गई तब तक पायल जा चुकी थी। पायल की बॉडी को में रखा गया था और हॉस्पिटल वाले छोड़ नहीं रहे थे क्योंकि पायल के हॉस्पिटल बिल्स तक उसके पति और उसके इनलॉज़ ने नहीं भरे थे। हमने यह सब कुछ सहा है और इस निधन का मेरी छोटी बेटी और मेरे पति पर बहुत असर हुआ है। हमने हमारी बेटी को तो खोया ही लेकिन उसके अलावा बहुत कुछ सहा है।
मौशमी चैटर्जी ने इनडायरेक्टली पायल के इनलॉज़ और उनके पति पर नेग्लिजेंस का आरोप लगाया और कहा कि इनलॉज़ ने और पति ने उनकी बेटी की अच्छी से केयर नहीं की। इसीलिए वह इस दुनिया से चली गई। एज अ पेरेंट्स बच्चे के जब माता-पिता आप होते हो तो आपको बहुत कुछ सहन करना पड़ता
