सलमान खान के दोस्त और अंदाज अपना-अपना में उनके को एक्टर रहे शहजाद खान ने हाल ही में उनके बारे में बात की है इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शहजाद ने बताया कि सलमान की खराब फिल्मों के पीछे क्या वजह रही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्मों के अलावा सलमान आखिर क्या करना चाहते हैं शहजाद ने कहा कि सलमान लोगों की बहुत मदद करते हैं वो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा जीते हैं.
शहजाद ने आगे कहा कि सलमान को लेकर बहुत सारी गलत बातें भी चलती हैं लेकिन वो आज भी पहले जैसे ही हैं बीते कुछ समय से सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर रही लोग लिखने लगे कि उनका करियर खत्म हो गया है शहजाद ने इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा यह सब बेकार की बातें हैं बिल्कुल बेबुन था हां यह सही है कि कुछ फिल्में नहीं चली लेकिन सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकता जब तक ऊपर वाला नहीं बुलाता वो चलता रहेगा सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा उसकी फिल्में आएंगी और धमाकेदार हिट होंगी जो लोग YouTube पर उसकी बुराई करके अपनी दुकान चला रहे हैं उन्हें गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए शहजाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सलमान अक्सर स्ट्रगलिंग एक्टर्स की मदद करते हैं उन्हें अपनी फिल्मों में काम देते हैं शहजाद ने बताया उसकी सारी फिल्में जो खराब जाती हैं वो इसलिए क्योंकि वो अपने उन दोस्तों को काम देने की कोशिश करता है जिनके पास कोई काम नहीं होता मैं नाम नहीं लूंगा.
लेकिन एक एक्टर था जिसे उसने सिकंदर में ब्रेक दिया था उस इंसान ने कहा भाई मेरे पास काम नहीं है और सलमान ने बस इतना कहा सिकंदर कर लो ऐसा है वो शहजाद ने सलमान के बारे में आगे बताया वो निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करता है उसे किसी से वफादारी की उम्मीद नहीं होती उसका मानना है कि देने वाला ऊपर वाला है उसने कभी भी कोई काम स्वार्थ में आकर नहीं किया शहजाद ने बताया कि फिल्मों से इधर सलमान के क्या प्लांस हैं उन्होंने कहा वो एक बड़ा पशु अस्पताल खोलना चाहते हैं और साथ ही कैंसर और हार्ट पेशेंट्स को फ्री इलाज की सुविधा भी देना चाहते हैं ऐसा कौन सोचता है.
आजकल एक कहावत है सोना जब खिसता है तभी असली चमक दिखती है वही है वो एक असली इंसान बता दें कि अंदाज अपना-अपना के अलावा शहजाद और सलमान ने भारत में भी काम किया था कुछ दिन पहले अंदाज अपना-अपना को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज भी किया गया है.