3 बेटे-बहुएं,11 पोते-पोतियां..भरा-पूरा है निर्मला कपूर का परिवार,जानिए कितना बड़ा है कपूर खानदान ?

निर्मल कपूर को खोने के गम में डूबा कपूर खानदान परिवार के सिर से उठा घर के बुजुर्ग का साया टूट गया पूरा कपूर परिवार अलग-अलग रहकर भी साथ मनाया खुशियों का जश्न अब निर्मल कपूर के जाने से परिवार को मिला सबसे बड़ा गम पीछे छोड़ गई तीन बेटे बहुएं एक बेटी दामाद 11 पोते-पोतियां और चार परपोते परपोतियों से भरा पूरा परिवार .

अगर बॉलीवुड में कोई परिवार है जो अपनी रॉयलिटी और पर्सनालिटी का एग्जांपल है तो वो कोई और नहीं कपूर परिवार ही है कपूर खानदान की रॉयलिटी और अपनापन के चर्चे देश विदेश तक है वक्त के साथ-साथ हम सभी ने कपूर परिवार को एक साथ हर सुख-दुख की घड़ी में देखा है फिर चाहे वो कपूर परिवार यंग जनरेशन हो या फिर उनके पेरेंट्स सभी ने उनके बीच बढ़ते प्यार और बॉन्ड को साफ-साफ देखा और एक्सपीरियंस भी किया है .

भले ही अनिल बोनी और संजय कपूर के परिवार अलग-अलग में क्यों ना रहते हो लेकिन आज निर्मल कपूर के निधन के दुखद मौके पर पूरा कपूर खानदान एक साथ है कई लोग अनिल कपूर के परिवार को ऋषि कपूर के परिवार से जोड़ देते हैं बेहद ही कम लोग जानते हैं कि आखिर निर्मल कपूर के परिवार में कौन-कौन है .

तो बता दें कि निर्मल कपूर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई शुरुआत करें कपूर परिवार की यंगर जनरेशन से तो निर्मल परिवार के कुल 11 पोते-पोतियां हैं जी हां आपने बिल्कुल सही सुना शुरुआत करें बोनी कपूर के परिवार से तो बोनी कपूर की दो शादियां हुई पहली शादी मोना शौरी से साल 1983 में हुई हालांकि 1996 में दोनों अलग हो गए निर्मल कपूर सबसे पहले बोनी कपूर और मोना शौरी के बेटे अर्जुन कपूर की दादी बनी अर्जुन कपूर घर के सबसे बड़े पोते हैं इसके बाद एक्टर की छोटी बहन अंशुला का जन्म हुआ पहली बीवी से अलग होने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की बोनी कपूर की दूसरी बीवी श्रीदेवी से भी दो बेटियां जानवी और खुशी पैदा हुई.

हालांकि बोनी कपूर की दोनों ही बीवियां इस दुनिया में नहीं है बात करें अनिल कपूर के परिवार की तो बॉलीवुड में सबसे चर्चित एक्टर में से एक हैं इनकी शादी 1984 में सुनीता कपूर से हुई 68 की उम्र में भी डशिंग पर्सनालिटी और किलर अंदाज से दिल को छू लेने वाले एक्टर दो बेटियों सोनम और रिया और एक बेटे हर्षवर्धन कपूर के पिता हैं सोनम कपूर की शादी बिजनेसमैन आनंद अहूजा से हुई दोनों के एक बेटे भी हैं जिनका नाम वायु है रिया की शादी निर्माता और निर्देशक करण बुलानी से हुई है रिया और करण अभी तक पेरेंट्स नहीं बने घर के सबसे छोटी और लाडले बेटे की बात हो रही है तो बता दें कि संजय कपूर की साल 1997 में महिप कपूर से शादी हुई इनके दो बच्चे हैं बेटी शनाया कपूर और बेटा जहान कपूर संजय और महिब की बड़ी बेटी शनाया कपूर इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं.

बेहद ही कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि निर्मल कपूर की तीन बेटों के अलावा एक बेटी भी है जिसका नाम रीना मारवा है रीना कपूर की शादी संदीप मारवा से हुई संदीप मारवा नोएडा के फिल्म सिटी में मारवा स्टूडियो के मालिक भी हैं रीना ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा रीना और संदीप के दो बेटे मोहित और अक्षय हैं रीना के बेटे यानी अनिल बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवा ने फिल्म फगली से एक्टिंग डेब्यू किया वहीं अक्षय एंटरप्रेन्योर हैं मोहित मारवा की शादी टीना अंबानी की भांजे अंतरा मोटीवाला से हुई है.

अंतरा और मोहित दो बच्चों के पेरेंट्स हैं यानी निर्मल कपूर वायु आहूजा की परदादी होने के साथ-साथ पर नानी भी बन चुकी हैं.अब आते हैं घर के सबसे बड़े और परिवार के मुखिया की तो जानकारी के लिए बता दें कि निर्मल कपूर ने साल 1955 में अनिल कपूर के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता सुरिंदर से शादी की थी निर्मल कपूर 11 पोते-पोतियों की दादी के साथ चार परपोते परपोतियों की परदादी भी बन चुकी थी जिनका नाम रिया वायु आयरा और युवान है.

Leave a Comment