महारानियों जैसी जिंदगी जीती थीं अनिल कपूर की मां निर्मला,कभी पति संग गैराज में रहकर किया गुज़ारा !

अनिल कपूर बोनी और संजय कपूर के सिर से उठा मां का साया 90 की उम्र में दुनिया छोड़ गई निर्मल कपूर 90 साल के सफर में निर्मल ने देखे जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव कभी पति और बच्चों संग एक गैराज में किया गुजारा तो 90 की उम्र में भी निर्मल कपूर के देखने लायक थे ठाट कभी कपड़े सिलकर गुजारा करने वाली निर्मल अब जीती थी रॉयल जिंदगी.

अनिल कपूर के परिवार में इस वक्त गम और दुख का माहौल है कपूर परिवार की मुखिया और सबसे सीनियर सदस्य निर्मल कपूर का निधन हो गया है शुक्रवार 2 मई को 90 साल की उम्र में निर्मल कपूर अपने पूरे कु्बे की आंखों में गम के आंसू देकर दुनिया छोड़कर चली गई हैं.

परिवार के सभी सदस्यों ने आज उन्हें अंतिम विदाई दी निर्मल कपूर पंचतत्व में विलीन हो गई हैं निर्मल तो अब हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन अपने पीछे वो भरा पूरा परिवार और कई यादें छोड़ गई हैं जो अब खबरों की दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है 90 सालों के इस सफर में निर्मल कपूर ने पति सुरेंद्र कपूर संग जिंदगी के कई उतार चढ़ाव देखे थे एक वो वक्त था जब निर्मल ने पति सुरेंदर कपूर के साथ बेइंतहा गरीबी के दिन देखे गैराज में रही कपड़ों की सिलाई करके गुजारा किया और फिर जिंदगी के सबसे खूबसूरत रंग भी उन्हें देखने को मिले पति सुरेंद्र कपूर और अपने सभी बच्चों को उन्होंने सफलता की ऊंचाइयां छूते हुए देखा.

बता दें कि एक वक्त था जब निर्मल और सुरेंद्र कपूर का पूरा परिवार पृथ्वीराज कपूर के गैराज में रहा करता था दरअसल पृथ्वीराज कपूर सुरेंद्र कपूर के कजिन भाई लगते थे पृथ्वीराज कपूर ने ही उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मुंबई बुलाया था लेकिन तब उनके पास रहने को कोई घर नहीं था ऐसे में पृथ्वीराज कपूर ने उन्हें रहने के लिए अपने घर के गैराज में जगह दे दी बाद में वो अपने पूरे परिवार के साथ मिडिल क्लास इलाके में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगे थे अनिल के पिता सुरेंद्र कपूर की लगन के चलते उनके परिवार को एक अच्छी लाइफ मिल पाई सुरेंद्र कपूर फिल्म डायरेक्टर थे इसलिए उनके सभी बच्चों का रुझान भी फिल्मों में ही रहा सुरेंद्र और निर्मल के सबसे बड़े बेटे बोनी कपूर पिता की तरह ही नामी फिल्म प्रोड्यूसर बने अनिल ने एक्टिंग की राह पकड़ी और कामयाबी की ऊंचाइयां छुईं संजय कपूर भी फिल्मों में आए जवानी के दिनों में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखने वाली निर्मल कपूर 90 की उम्र में भी गजब ठाट रखती थी.

90 की उम्र में भी उनका स्टाइल देखने लायक रहता था हैवी सूट और महंगी ज्वेलरी पहने निर्मल कपूर हमेशा रॉयल लुक में ही नजर आती थी पफ वाला हेयर स्टाइल उनका सिग्नेचर हेयर स्टाइल था जो उन पर खूब सूट भी करता था हालांकि बढ़ती उम्र के चलते उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होने लगी थी.

इसी वजह से वह ज्यादातर व्हीलचेयर पर बैठी नजर आती थी निर्मल कपूर अपने परिवार में सभी की चहेती थी भले ही उनके तीनों बेटे अनिल बोनी और संजय अब अलग-अलग घरों में रहते हैं लेकिन हर त्यौहार और खुशी के मौके को यह सभी एक छत के नीचे इकट्ठा होकर मां के साथ ही सेलिब्रेट करते थे तीनों बेटे बहुएं पोते-पोतियां भी अपनी दादी पर जान छिड़कते थे जिसकी गवाही यह तस्वीरें देती हैं.

Leave a Comment