पहलगाव हादसे को लेकर पूरे देश में आक्रोश साफ देखा जा सकता है इस हादसे से आहात बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने एक बड़ा कदम उठाया है सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपना यूके टूर को पोस्टपोन कर दिया है।
जी हां उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और बहुत दुख के साथ हमने प्रोमोटर्स से गुजारिश करने का मुश्किल फैसला लिया है कि वे बॉलीवुड बिग वन शो को पोस्टपोन कर दें यह मैनचेस्टर और लंदन में 3 और 4 मई को होने वाले थे हालांकि हम समझते हैं कि हमारे फैंस इस परफॉर्मेंस के लिए कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
लेकिन हमें लगता है कि इस दुख की घड़ी में इसे रोकना ही सही होगा वहीं भाईजान ने आगे यह भी कहा कि हम इस कारण होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी चाहते हैं और आपकी समझदारी और समर्थन की गहराई से सराहना भी करते हैं शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी वहीं हम आपको बता दें कि इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया था उन्होंने इस पर लिखा था कि धरती का स्वर्ग कश्मीर अब नर्क में बदलता जा रहा है निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ है एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को के बराबर है।
वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारों के वीडियोस भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिन्होंने पहलगांव हमले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है उसके बारे में बात हां जी हां जी देखिए आई कंडेम वायलेंस कोई भी ए्री बी कंडेमिंग वायलेंस जो भी हुआ है बहुत ही कुछ वीडियोस देखे आई थिंक जो भी उन्हें देखेगा उनका दिल जरूर टूटेगा आई थिंक हम सबने एक्सपेक्ट नहीं किया था कि ऐसा कुछ होगा बट इट हैज़ अफेक्टेड आवर कंट्री अफेक्टेड इट्स सिटीजन आई हैव बीन फॉलोइंग द न्यूज़ एंड इट इज़ हार्ट ब्रेक एंड आई कंडक्ट वायलेंस आई गिव माय सपोर्ट एंड लव द फैमिली इस वर्किंग एंड आई होप वी फाइट दिस एस अ नेशन एंड कम बैक टू थैंक यू है कि पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर देना चाहिए काफी सारी एसोसिएशन ने भी ये आवाज उठाई कि पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दो उनकी मूवीस बैन कर दो क्या आपको लगता है ये कदम सही है या इसके अलावा और क्या कदम उठा सकते हैं।
आपकी राय जानना चाहेंगे इस पे यार मैं इस लायक नहीं हूं ना मैं उस कुर्सी पे हूं जहां मैं एक कदम निर्धार कर सकता हूं अह इस देश का एक सिटीजन होने के नाते और यह जो हुआ है इसका इफ़ेक्ट हम सभी पर हुआ है उसके नाते मैं एक चीज बोलूंगा कंट्री फर्स्ट पहली चीज दूसरा एक गवर्नमेंट का काम होता है देश को की हिफाजत रखना और हर वक्त को वक्त की गंभीरता को चीजों को मद्देनजर रखते हुए निर्णय लेना सो आई बिलीव इन द गवर्नमेंट आई बिलीव इन पीपल हु आर रनिंग द कंट्री एंड जो वो डिसीजन ले रहे हैं कई बार लाइफ में सही गलत नहीं होता है कभी-कभी लाइफ सही और गलत का ऑप्शन नहीं देती है सो यू नो सो आई बिलीव इन द गवर्नमेंट आई बिलीव इन द एकशंस और व्हाटएवर दे दे थिंक दे हैव टू ठीक है और इस समय मैं आपको एक सवाल पूछूंगा कि इस समय सबसे बड़ी बात एक्टर की नहीं है इस समय नेशन फर्स्ट है सो फिल्म से बड़ा हमारा जो टीजर है तीन दिन पहले आना था हमने वो टीजर नहीं डाला क्यों देश पहले है फिल्म बाद में सो आई फील कि ये जो सवाल उठा रहे हैं ना मुझे तो इस सवाल से ही तकलीफ है इस समय आप सवाल उठाइए वो जो लोग जिनके साथ जो हुआ है और जो इतने सालों से होते आ रहा है वो अब कब खत्म होगा व्हेन विल इनोसेंट पीपल स्टॉप लूजिंग देयर लाइफ्स हाउ कैन वी मेक दिस कंट्री सेफ दैट नोबडी नोबडी एवर इवन इमेजिनस कि हमारे देश में घुस के आकर कुछ करेंगे इसके लिए क्या कर सकते हैं।
उसके बारे में चर्चा करते हैं बाकी सब चीजें तो मनोरंजन है इसलिए मनोरंजन की बात नहीं करते ठीक है हमारी फिल्म आ रही है और हम सबको बहुत कष्ट हुआ है बट अगेन फिल्म आ रही है हमें प्रमोशन करना है हम आप सबका भी बहुत आभारी हैं कि आप लोग भी आए हैं और हमें काम भी करना है लेकिन इस समय बहुत कष्ट है और बहुत दुख है को जब हम पिक्चराइज कर रहे थे फिल्म बना रहे थे तो हर एक सीन के अंदर मी एंड द डायरेक्टर एंड वी ऑल वर रियलाइजिंग कि उस वक्त चलने वाला बाग के बाद कितना गुस्सा रहा होगा हर एक के मन में हर एक के दिल में कितना गुस्सा रहा होगा मुझे लगता है अनफॉर्चूनेटली आज भी हमारे सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जागा है एंड हम आप लोग सब अच्छी तरह जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं यस सर यस सर आज भी हम उन टेररिस्टों को उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे जो मैंने इस फिल्म में कही है क्या ओ।