25 अप्रैल को आमिर खान सलमान खान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की फिल्म अंदाज अपना-अपना को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी वो बात अलग है कि आगे जाकर महा पॉपुलर हुई इतने सालों से फिल्म के सीक्वल की मांग होती रही है बीच में कुछ मौकों पर मेकर्स ने कंफर्म भी किया कि वो अंदाज अपना-अपना टू बनाएंगे.
लेकिन किसी कारण से बात आगे नहीं बढ़ सकी अब पता चला है कि कुछ साल पहले फिल्म का सीक्वल प्लान किया जा रहा था मगर सलमान ने यह फिल्म करने से मना कर दिया अंदाज अपना-अपना को विनय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया था और उनके बच्चों प्रीति नम्रता और अमोद ने मिलकर अब इस फिल्म को रिलीज़ किया है इसी सिलसिले में वो लगातार मीडिया से भी बात कर रहे हैं लहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में नम्रता सिन्हा ने बताया रीरिलीज का आईडिया सलमान भाई से आया था.
मैं बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर उनके साथ रेड्डी नाम की फिल्म कर रही थी हम श्रीलंका में शूट कर रहे थे तो उन्होंने बात शुरू की कि तुम लोग अंदाज अपना-अपना को लेकर क्या सोच रहे हो मैंने बताया कि भाई हम सीक्वल के बारे में सोचे हैं उन्होंने कहा कि सीक्वल की बात मत करो क्या कितना लग जाएगा ना तुम्हें कुछ मिलेगा और ना ही मुझे कुछ तुम लोग पहले उसे रीररिलीज क्यों नहीं करते हो फिर उसके बाद सीक्वल के बारे में सोचना उसे अच्छे से डीआई करो मास्टर करो उन्होंने कहा कि साउंड डॉलबी में करना क्योंकि उस समय तो मोनो साउंड हुआ करता था बीते साल अपना जन्मदिन के मौके पर आमिर ने अंदाज अपना-अपना टू अनाउंस कर दी थी उन्होंने कहा था मुझे फ्रेश पता लगा है कि राजकुमार संतोषी अंदाज अपना-अपना टू की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं ये न्यूज़ काफी गरम-गरम आई है मतलब अभी उसने शुरू किया है अभी हम लोग ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं दिखा सकते हैं लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने ऐसा करने का सोचा मुझे लगता है कि हम सभी के लिए काफी अच्छी फिल्म होगी.
वहीं ऑडियंस को भी अंदाज अपना-अपना टू देखने में मजा आएगा अमृता प्रीति और अमोद से इस बारे में पूछा गया कि क्या वाकई दूसरा पार्ट आ रहा है इस पर उन्होंने कहा कि आमिर और राजकुमार संतोषी के पास फिल्म के राइट्स नहीं है फिल्म के पूरे राइट्स प्रोड्यूसर के पास ही हैं इसलिए जब तक वो लोग कंफर्म नहीं करते तब तक ये फिल्म नहीं बनेगी इसका मतलब साफ है कि अभी ऐसी कोई खबर सामने नहीं आ रही कि अंदाज अपना-अपना टू का सीक्वल आएगा या नहीं लेकिन फिल्म फिर से सिनेमाघरों में आप लोगों को नजर आने वाली है.