22 अप्रैल की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में बदमाशो ने सैलानियों पर हमला किया था इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अपना गुस्सा अपना दुख बयां किया मोहन लाल अलू अर्जुन से लेकर शाहरुख खान सलमान खान अजय देवगन जैसे एक्टर्स ने इस हादसे की आलोचना की अब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी इस हमले पर अपना दुख और गुस्सा व्यक्त किया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया आइए सुनते हैं उन्होंने क्या कहा पहलगांव में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई वह इसलिए हुई कि वह हिंदू है और मुस्लिम नहीं क्या यह मुस्लिम है नहीं यह है क्योंकि इस्लाम ये नहीं सिखाता है कुरान शरीफ में सूर अल बकरा सूर दो आयात 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है यह कुरान शरीफ में लिखा गया है मुझे शर्म आ रही है एज अ मुस्लिम कि मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे निर्दोष हिंदू भाई बहनों को इतनी बेरहमी से सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू है कब खत्म होगा यह सब कश्मीर के रहने वाले जो पिछले दो-ती साल से ठीक-ठाक जी रहे थे।