शादी करने के लिए तैयार नहीं है करण कुंद्रा 40 की उम्र में भी घर बसाने का नहीं कोई मूड तेजस्वी प्रकाश संग शादी की बात पर दिया बड़ा बयान एक्ट्रेस की मां ने 2025 में शुभ विवाह का कर दिया था ऐलान टीवी टाउन के क्यूट कपल और फैंस की तेज रन यानी कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंदरा की शादी की बातों ने इस समय खबरों का बाजार गरमाया हुआ है आखिर बीते दिनों ही जब तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बॉयफ्रेंड करण और परिवार वालों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर यह सवाल पूछा था कि क्या अब ऑफिशियल करने का वक्त आ गया है तब फैंस ने ये कयास लगा लिए थे कि दोनों ने रोका कर लिया है और अब इनकी शादी भी जल्द होने वाली है क्योंकि अभी हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो पर जब तेजस्वी के साथ उनकी मां नजर आई थी तब उन्होंने यह ऐलान किया था कि 2025 में तेजस्वी की शादी हो जाएगी क्योंकि वो चाहती हैं कि इस साल उनकी बेटी दुल्हन बन जाए.
एक्ट्रेस की मां के इस हिंट को मिलने के बाद तो तेज रन के चाहने वालों की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल बढ़ गई थी आखिर बीते चार सालों से एक दूसरे को डेट कर रही इस जोड़ी को लोग शादी के बंधन में बनते हुए जो देखना चाहते हैं तो अब तेजस्वी के मैन ऑफ द ड्रीम्स और एक्टर करण कुंद्रा ने शादी को लेकर चल रही खबरों पर अपना पहला रिएक्शन दे दिया है.
एक हालिया इंटरव्यू में करण ने मैरिज को लेकर अपने प्लांस बताए हैं करण ने इस दौरान कहा मैं नहीं जानता इस बारे में ज्यादा कुछ चाहते तो सब हैं कि हम शादी कर ले लेकिन मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है करण के बयान को इस अंदाजे से जोड़कर देखा जाने लगा है कि वह भी शादी के किसी भी मूड में नहीं है और तेजस्वी की मां की बात का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ा है शायद उन्होंने तेजस्वी से लेकर इसे अभी कोई बात भी नहीं की है आपको बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के एक हालिया एपिसोड का जो वीडियो वायरल हुआ था.
उसमें जज फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा था कि इनकी शादी कब होगी इस पर उनकी मां ने पुष्टि की कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधे गी उनका कहना था कि शादी इसी साल हो जाएगी इसके बाद फराह खान ने तेजस्वी को बधाई भी दी और तेजस्वी वहां शर्माती हुई नजर आई थी बात तेजस्वी करण की करें तो इस कपल की पहली मुलाकात बिग बॉस 15 के दौरान हुई थी.
शो में ही दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह प्यार में भी बदल गई सलमान के रियलिटी शो के क्रिसमस स्पेशल वीकेंड के वॉर एपिसोड के दौरान करण ने तेजस्वी को प्रपोज किया था तब से कपल एक दूसरे के ही साथ है दोनों के रिलेशनशिप को 4 साल का वक्त हो गया है यही वजह है कि लोग अब इन्हें शादी करते हुए भी देखना चाहते हैं हालांकि यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा कि कब तेज रन की जोड़ी साथ फेरे लेगी और अपना घर बसाएगी.