सलमान खान के सिकंदर में सत्यराज विलन बने हैं सत्यराज को उनके बाहुबली वाले रोल यानी कि कटप्पा के लिए जाना जाता है सलमान खान ने भी अपने पिता सलीम खान से सत्यराज की मुलाकात कटप्पा कहकर ही करवाई रिसेंटली सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सत्यराज ने बताया कि सलमान के साथ काम करने से ज्यादा बड़ा सलीम खान से मिलना था सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सत्यराज ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी वाला पल वह था जब सलमान ने उन्हें सलीम खान से मिलवाया सत्यराज ने कहा आज जो मेरे साथ सबसे अच्छी चीज हुई है।
वह यह कि मैं सलीम जी से मिला सलमान सर ने मुझे उनसे मिलवाया कहा पापा कटप्पा मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं जब कॉलेज में पढ़ता था तब से सलीम जावेद को जानता हूं इन दोनों ने अपनी स्क्रिप्ट की वजह से बहुत सारे एक्टर्स को हीरो बना दिया सत्यराज ने आगे कहा मेरे लिए यह बहुत बड़ा अवसर था सलमान खान के साथ काम करने से ज्यादा मेरे लिए सलीम जी से मिलना था उन्होंने कहा मैं पिछले 47 साल से इस फील्ड में हूं मैंने अभी तक 58 फिल्में की हैं मैंने अपने करियर की शुरुआत ही विलन बनने से की इसके बाद मुझे हीरो बनने का मौका मिला फिर मैंने 100 फिल्में ऐसी की जिसमें मैं हीरो था मुर्ग दस सर की वजह से सिकंदर में भी मैं सबसे बड़ा विलन बना हूं पहले मैंने जब ऐसा रोल किया तो वो ट्रेंड सेटर बन गया।
मुझे इसी तरह काम करने में मजा आता है खैर सिकंदर का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने यह अनुमान लगाना भी शुरू किया है कि फिल्म में सुनील शेट्टी हो सकते हैं हालांकि उनका रोल क्या हो होगा कितना जरूरी कैमियो होगा इससे लेकर कोई खबर नहीं आई है बाकी बोर्ड ने फिल्म को 13 प्लस यूनिवर्सल एडल्ट यानी कि यूए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है यानी कि 13 साल की उम्र से ज्यादा वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं 13 साल की उम्र से कम वालों को बड़ों की निगरानी में यह फिल्म देखनी होगी।
सिकंदर का रन टाइम 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है फिल्म का फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट का होगा वहीं सेकंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्ग दस ने बताया कि एक इमोशनल फिल्म होगी उन्होंने कहा जिस तरह गजनी में लव स्टोरी थी ठीक उसी तरह सिकंदर में भी पति-पत्नी की लव स्टोरी होगी 30 मार्च को सिकंदर रिलीज हो रही है देखना होगा जनता इसे कैसा रिस्पांस देती है।