सिकंदर’ ट्रेलर की ये गलती फिल्म को भारी पड़ेगी !

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च इवन रखा गया सलमान अपने पिता सलीम खान के साथ वहां पहुंचे हॉल में बैठे कुछ देर बाद पर्दे पर सिकंदर का ट्रेलर दर्शाया गया सलमान खान का किरदार संजय कहता है आप हमको बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं सलीम खान को यह सुनकर दीवार याद आ गई होगी जो उन्होंने जावेद अखतर के साथ मिलकर लिखी थी ट्रेलर देखते हुए ऑडियंस को भी बहुत कुछ याद आया बस सलीम खान को जो याद आया होगा वो एक अच्छा अनुभव होगा.

ऑडियंस के केस में ऐसा नहीं कहा जा सकता उसकी वजह यह है कि सलमान के ट्रेलर में बहुत कुछ टिपिकल है लेकिन जैसा ट्रेलर में सलमान कहते हैं सच्चे दिल से की गई 100 गलतियां माफ उसी तरह से मेकर्स का ये वाला दोष भी माफ मगर एक मामले में सिकंदर भी ट्रेलर को माफ नहीं कर सकता वो है सब कुछ भर के देने की कोशिश वो गलती है हमें एक ही ट्रेलर से 150 करोड़ लोगों को टारगेट कर लेना है एक दो से 3 मिनट के ट्रेलर को अपने आप में एक शॉर्ट फिल्म की तरह होना चाहिए उसे देखते हुए आपको फिल्म की फील टोन सभी ऐसी बातों का आईडिया लग जाए .

मगर बीते कुछ समय से मेन स्ट्रीम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इतनी सी बात नहीं समझ पा रही सिकंदर भी उसी लकीर पर अपना निशान खींचने की कोशिश करती है सिकंदर के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म इससे तो बेहतर होगी उसका कारण यह है कि इस ट्रेलर को एक तीर में पिरोया नहीं गया है कोई फ्लो नहीं है एक पॉइंट पर कुछ बात हो रही है तभी अगले पल गाना बजने लगेगा फिर मुक्का लात होगी यह ऐसा लगता है कि मेकर्स दर्शा रहे हो कि हमारी दुकान पर आइए हमारे पास सब कुछ है ये बहुत डेस्प्रिंग के ट्रेलर ने सलमान खान के स्टारडम को भुरा की पुरजोर कोशिश की है लगातार भारी भरकम डायलॉग सुनाई पड़ते हैं एक जगह सलमान का किरदार कहता है कि नेता हो या फिर अभिनेता हर किसी को जेल जाना पड़ता है कोई भी कानून से ऊपर नहीं है बस यह डायलॉग लैंड नहीं करते उसका भी दोष ट्रेलर के फ्लो को ही जाता है.

बाकी ट्रेलर आने से पहले फिल्म की कहानी को लेकर कई सारी थेरी चल रही थी ट्रेलर देखकर लगता है कि वह कुछ हद तक सही भी थी कहा गया कि रश्मिका के किरदार की मौत हो जाती है और सिकंदर उसका बदला लेता है ट्रेलर में एक जगह रश्मिका कह हैं कि अब तक आप मेरे लिए लड़ रहे थे अब तुम इन सबके लिए लड़ो मुमकिन है कि यह एक ड्रीम सीक्वेंस हो बाकी पूरी कहानी 30 मार्च को ही खुलेगी जब सिकंदर सिनेमा घरों में आएगी.

Leave a Comment