करोड़ों की मालकिन है अभिषेक बच्चन की ऑन स्क्रीन बेटी उम्र से ज्यादा है इनायत वर्मा की दौलत क्यूटनेस और टैलेंट की भंडार है लिटिल ड्रामेबाज 4 साल की उम्र से दिखा रही है अपनी एक्टिंग का जादू जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म बी हैप्पी को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं फिल्म में सिंगल फादर का रोल कर जहां अभिषेक बच्चन खूब वाहवाही बटोर रहे हैं तो वहीं फिल्म में धरा का रोल निभाने वाले लिटिल स्टार इनायत वर्मा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
महज 12 साल की उम्र में अपनी क्यूटनेस डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त डांस और कमाल के एक्सप्रेशन की वजह से लिटिल इनायत खूब टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं अपनी जबरदस्त एक्टिंग से इनायत नेपो किड्स तो क्या मंजे हुए कलाकारों को भी मात दे दी है जिसके बाद से हर किसी की जुबान पर इनायत का ही जिक्र हो रहा है खास बात तो यह है कि अपनी एक्टिंग से चुकाने वाली इनायत ने दौलत के मामले में भी सबको चुका दिया है जी हां अपनी उम्र से भी ज्यादा दौलत की मालकिन है इनायत वर्मा रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 साल की इनायत वर्मा 13 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं यानी जिस उम्र में बच्चे पढ़ने लिखने में दिल लगा रहे होते हैं।
उस उम्र में इनायत 13 करोड़ की प्रॉपर्टी अपने नाम कर चुकी हैं तो लिटिल वंडर स्टार बनकर छाई इनायत वर्मा ने कैसे बटोरी यह अकूत दौलत चलिए आपको बताते हैं सबसे पहले आपको बता दें कि क्यूट और चुलबुली इनायत वर्मा ने 4 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में एक किड्स रियलिटी शो से कदम रखा था इंडियास बेस्ट ड्रामेबाज में अपनी क्यूटनेस और प्यारी-प्यारी बातों से ऑडियंस का दिल जीतने वाली इनायत ने तभी से सोशल मीडिया की दुनिया पर राज कर लिया था इनायत इंडियास बेस्ट ड्रामेबाज में ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई लेकिन लाखों लोगों के दिलों को जरूर जीतने में कामयाब हुई थी इस शो के दौरान लिटिल ड्रामेबाज इनायत को ₹1 लाख का रिवॉर्ड भी मिला था।
बस इसी शो से लुधियाना की रहने वाली इनायत की लाइफ बदल गई और उसके बाद लिटिल गर्ल ने कभी भी मुड़कर पीछे नहीं देखा पहले शो के बाद इनायत वर्मा को सबसे बड़ा कलाकार और किचन चैंपियंस में देखा गया इन शोज़ में भी अपनी क्यूटनेस का तड़का लगाने वाली इनायत वक्त के साथ-साथ बस अपने चाहने वालों की संख्या बढ़ाती गई और सक्सेस की सीढ़ी चढ़ती गई गौर करने वाली बात है कि साल 2017 में फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान इनायत को बॉलीवुड के सलमान खान का इंटरव्यू लेने का भी मौका मिला था भाईजान के अलावा लिटिल इनायत ने विराट कोहली का भी इंटरव्यू लिया था जिसमें क्रिकेटर से उनके प्यार भरे सवालों ने ऑडियंस का खूब दिल जीता था बता दें इनायत टीवी शोज़ और इंटरव्यू के अलावा कई सुपरहिट फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं।