शादी के बाद से लगातार घूम रहे हैं सोनाक्षी और जहीर कभी सिंगापुर कभी इटली तो कभी इजिप्ट के लगा रहे हैं चक्कर ना फिल्मों की चिंता ना काम धाम की फिक्र शादी के सात महीने बाद भी खत्म नहीं हो रहा सुनाक्षी जहीर का हनीमून समंदर में पति संग रोमांस करती दिखी शॉटगन की लाडली तो टजन को सताई चिंता बोले लोग बेरोजगार कपल की इंटरनेशनल ट्रिप्स का कौन उठा रहा है खर्चा जी हां सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रोमांटिक वेकेशन इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक बना हुआ है.
आखिर शादी के ऑलमोस्ट सा महीने बाद भी सोना और जहीर का हनीमून पीरियड खत्म होने का नाम जो नहीं ले रहा है इस बार यह न्यूली मैरिड कपल समंदर की गहराइयों में रोमांस में डूबा हुआ नजर आया है जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शॉटगन की लाडली को ट्रोल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही सुनाक्षी और लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों के चक्कर लगा रहे हैं.
ना काम कर रहे हैं और ना अपने करियर पर ही ध्यान दे रहे हैं लोगों का यह सवाल है कि आखिर कपल के इन महंगे इंटरनेशनल ट्रिप्स का खर्चा कौन उठा रहा है तो दरअसल हाल ही में सोनाक्षी ने अपने लेटेस्ट वेकेशन की कुछ फोटोस ज इन तस्वीरों को उनके कुछ फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जोड़ी पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इनके खर्चे पर सवाल उठा दिए हैं लोगों का सवाल है कि शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर किसी भी नए प्रोजेक्ट में नहीं दिखे हैं बीते सात महीनों में दोनों कई इंटरनेशनल ट्रिप्स पर जा चुके हैं.
तो इनकी ट्रेवलिंग का खर्चा कौन उठा रहा है एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है फिर से घूमने निकल गए यह काम कब करते हैं तो एक और ने कमेंट किया है इनके पास फिल्में तो है नहीं घूमने का खर्चा कौन उठा रहा है तो एक यूजर ने यह भी लिख दिया फ्लॉप कपल की कहानी इतनी लगजरी लाइफ कैसे हो सकती है इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह तंज भी कस दिया ससुर के पैसे पर ऐश हो रही है बढ़िया है.
आपको बता दें कि इसी साल जून के महीने में शादी करने के बाद सोनाक्षी और जहीर इकबाल कई बार वेकेशन पर जा चुके हैं शादी के फौरन बाद यह सिंगापुर गए थे तो इसके बाद इन्होंने अपना दूसरा हनीमून फिलिपींस में मनाया था इसके बाद यह तीसरे हनीमून के लिए अमेरिका पहुंच गए थे तो अपना चौथा हनीमून इन दोनों ने शादी के फिफ्थ मंथ एनिवर्सरी के मौके पर इटली में मनाया था.
अब जानकारी के मुताबिक ये दोनों ऑस्ट्रेलिया घूमने गए हुए हैं हालांकि आपको बता दें कि भले ही सुनाक्षी इन दिनों फिल्मों में काम ना कर रही हो बावजूद इसके वह अपने ब्रांड के जरिए मोटी कमाई कर रही हैं सोनाक्षी का सूजी नाम से नेल ब्रांड है और अब तो एक्ट्रेस का अपना भी है वहीं बॉलीवुड में फ्लॉप रहे जहीर इकबाल अपने पिता के साथ कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े हुए हैं.