सनी देओल की गदर 3 में काम करने से पहले नाना पाटेकर ने मना कर दिया..

सनी देओल एक ऐसे स्टार हैं जो किसी फिल्म में अगर हीरो होते हैं तो उस फिल्म का विलन भी उस फिल्म के बाद बड़ा बन जाता है ऐसा हमने गदर टू में देखा जहां पर सनी देओल लीड एक्टर थे मनीष वाधवा इस फिल्म में नेगेटिव रोल में थे लेकिन इस फिल्म में मनीष वाधवा की भी बहुत तारीफ हुई क्योंकि सनी देओल के सामने अगर विलन होता है तो विलन दमदार ही होता है उनकी टक्कर का होता है सनी देओल की फिल्मों में अगर किसी पॉजिटिव रोल करने वाले एक्टर को विलन बनने के लिए कहा जाता है.

तो भी वह यह काम करने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन हाल ही में जब एक्टर नाना पाटेकर से पूछा गया कि क्या वह सनी देओल के साथ गदर थी फिल्म में नेगेटिव रोल करेंगे तो नाना पाटेकर ने जो बात कही उसने सभी को हैरान कर दिया नाना पाटेकर अपनी लाइफ में हर तरह के रोल्स कर चुके हैं सबसे बड़ी बात उन्होंने ज्यादा रोल्स नेगेटिव और सनकी वाले किए हैं.

तो ऐसे में अगर नाना पाटेकर सनी देओल के सामने नेगेटिव रोल करते तो यह काफी इंटरेस्टिंग लगता लेकिन नाना पाटेकर ने क्लियर कह दिया है कि वो सनी की फिल्म में नेगेटिव रोल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी ऑडियंस जो है वो ये बिल्कुल नहीं देखना चाहेगी कि नाना पाटेकर सनी से पिट रहे हैं नाना पाटेकर ने खुद लोगों से पूछ लिया कि क्या आप मुझे सनी से पिटता हुआ देखना चाहते हैं नाना पाटेकर ने कहा कि लोगों को यह बिल्कुल देखना पसंद नहीं आएगा.

कि सनी मुझे स्क्रीन पर पटक पटक कर मार रहा है इसके बाद जब नाना पाटेकर से पूछा कि तो फिर वो क्या सनी देवल के साथ एक पॉजिटिव रोल करेंगे वो तो बहुत जमेगा तो नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि उसमें भी नहीं जमेगा कि नाना पाटेकर ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के रोल्स सनी देओल के साथ करने से मना कर दिया.

हालांकि नाना पाटेकर ने अपनी बात खत्म करते हुए यह भी कहा कि अगर प्रोजेक्ट अच्छा है कहानी अच्छी है तो व सनी देवल के साथ काम जरूर करेंगे कह सकते हैं कि चाहे सनी कितने ही बड़े स्टार क्यों ना हो लेकिन नाना पाटेकर भी अपनी स्टारडम से जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करें सनि के साथ काम करने के लिए.

Leave a Comment