सोनाक्षी सिन्हा ने आज मुकेश खन्ना को कॉल आउट किया और कहा कि बार-बार इंटरव्यूज में मेरा रामायण वाला किस्सा शेयर करना बंद करो और मेरे परिवार की वैल्यूज पर सवाल उठाना बंद करो बहुत रिस्पेक्टफुली मैं आपको यह बात कह रही हूं सोनाक्षी सिन्हा के इस बयान पर अब मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बात की है और उन्होंने कहा है कि मैं बहुत आश्चर्य में हूं कि सुनाक्षी सिन्हा ने इस मामले में इतना टाइम लेकर रिएक्ट किया है.
मुझे पता था कि मैं हर बार जब सोनाक्षी की बात कर रहा हूं तो मैं उन्हें गुस्सा दिला रहा हूं लेकिन सोनाक्षी या उनके परिवार की बेइज्जती करना यह मेरा इरादा कभी था ही नहीं सोनाक्षी का एग्जांपल देकर मैं आज की जेंज जनरेशन को बस यह समझाना चाहता था कि इंडियन वैल्यूज को भी सीखो और इंडियन हिस्ट्री के बारे में भी पढ़ो यह जो जनरेशन हमेशा के बारे में पता होना बहुत जरूरी है.
और क्योंकि मैंने यह देखा कि एक हाईफाई केस है इसीलिए इस केस को एग्जांपल के तौर पर बताने के लिए मैंने युवाओं को सिखाने की कोशिश की इसके अलावा मेरी कोई मंशा नहीं थी मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद अब शत्रुगन सिन्हा भी कूद पड़े हैं सोनाक्षी और मुकेश खन्ना के झगड़े में और शत्रुगन सिन्हा तो भड़के हैं.
उन्होंने कहा है मेरी बेटी की रामायण की नॉलेज पर सवाल उठाने वाले उस शख्स की नॉलेज खुद की रामायण के बारे में में क्या है क्या वह एक्सपर्ट है क्या वह गार्जियन है रामायण के सवाल का जवाब ना दे पाना यह नहीं प्रूव करता कि सोनाक्षी एक अच्छी हिंदू नहीं है मुझे मेरी बेटी पर गर्व है उसने आज जो भी नाम कमाया है.
इंडस्ट्री में अपने दम पर कमाया है उसे किसी ने लॉन्च नहीं किया है और अच्छे हिंदू बनने के लिए सोनाक्षी को किसी से भी किसी भी तरह के सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं कुछ इस तरह से शत्रुगन सिन्हा ने भी अब मुकेश खन्ना को खामोश कर दिया है.