नाना पाटेकर का गुस्सा थोड़ा तेज है यह सबने सुना भी है और देखा भी है हाल ही में जब वह अपनी फिल्म वनवास की शूटिंग कर रहे थे तब एक वीडियो उनकी वायरल हुई थी जहां पर वह एक बच्चे को हिट करते नजर आ रहे थे और अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपना वायलेंट नेचर एक्सेप्ट किया है और कहा है कि अगर वह हीरो नहीं होते फिल्मों में काम नहीं कर रहे होते तो फिर वोह एक अंडरवर्ल्ड डॉन होते.
जी हां नाना पाट ने यह बात एक्सेप्ट की है कि वो बातें कम करते हैं और झापड़ ज्यादा मारते हैं कि मेरे इस वायलेंट नेचर की वजह से ही लोग मुझसे डरते हैं ज्यादा लोग ना मेरे पास आते हैं और ना ही मुझसे बात करते हैं हालांकि अब मैंने अपने हाथों को बहुत कंट्रोल किया है लेकिन अगर आज भी कोई मुझे ट्रिगर करता है कोई मुझे गुस्सा दिलाता है तो मैं मार ही देता हूं नाना पाटेकर ने कहा कि उनकी इस आदत की वजह से उनके कई बड़े-बड़े झगड़े हुए हैं.
इनफैक्ट खामोशी के डायरेक्टर संजय लीला भ भंसाली के साथ भी सेट पर ऐसा झगड़ा हुआ कि उसके बाद संजय लीला भंसाली ने कभी भी नाना पाटेकर के साथ काम नहीं किया नाना पाटेकर का कहना है कि एक सीन को लेकर संजय लीला भंसाली और उनके बीच डिसएग्रीमेंट हुआ और इस दौरान नाना पाटेकर ने संजय लीला भंसाली को इतने कड़वे शब्द कह दिए इतना ज्यादा डाट दिया कि संजय लीला भंसाली ने खामोशी के बाद कभी नाना पाटेकर के साथ काम ही नहीं किया.
हालांकि नाना पाटेकर का कहना है कि उन्होंने उस झगड़े के बाद ना संजय लीला भंसाली से बात की ना ना सॉरी कहा और ना ही सफाई दी लेकिन उनका मानना है कि सफाई उन लोगों को देनी पड़ती है जो पराए होते हैं संजय लीला भंसाली अपने हैं और आगे अगर भंसाली उन्हें काम के लिए याद करेंगे तो नाना पाटेकर उनके साथ काम करेंगे.