बॉलीवुड के फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाक बोली के लिए जाने जाते है. वह हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते है. आज भले ही एक्टर फिल्मों में नजर नहीं आते है, लेकिन उन्होंने अपने अंदाज से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना रखी है. एक ओर जहां एक्टर की फिल्म के चर्चे थे, वहीं दूसरी ओर उनके लव अफेयर के भी चर्चे उतने ही थे. एक्टर का नाम शादी के बाद एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. जिसके बाद लोगों ने सोनाक्षी को शत्रुघ्न और उनकी एक्स की बेटी बताया जाता था.
शत्रुघ्न सिन्हा का जिस एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है, उनका नाम रीना रॉय था, जिनसे बाद में ब्रेकअप हो गया था. दरअसल, वो दौर 70 और 80 का था. जब दोनों के अफेयर के चर्चे खूब चलते थे. रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का सीरियस रिलेशन था और ये शत्रुघ्न की शादी के बाद तक चला.
दोनों का रिलेशन 7-8 सालों तक चला था, लेकिन बाद में अपने आप ही सबकुछ खत्म हो गया. जिसके बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक पूनम सिन्हा को शत्रुघ्न-रीना के अफेयर की पूरी सच्चाई पता थी. उसी रिपोर्ट में बताया गया कि पूनम सिन्हा ने शत्रुघ्न-रीना को पूरी छूट दी थी और वो जानती थीं कि दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. पूनम ने बताया कि उन्हें यकीन था कि शत्रुघ्न कभी रीना के लिए उन्हें नहीं छोड़ेंगे और ऐसा ही हुआ.
शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात के 14 साल बाद पूनम से शादी हुई थी. जिनसे उन्हें पहले जुड़वा बेटे लव-कुश हुए और बाद में सोनाक्षी हुईं. एक बार कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न ने बताया था कि लोगों को लगता है कि शादी के बाद रीना के लिए उनकी फीलिंग खत्म हो जाएंगी, लेकिन वो बढ़ गई. काफी समय बाद वो उनसे अलग हो पाए और रीना ने अपनी नई जिंदगी शुरू की. पूनम भी कहती हैं कि जवानी के समय शत्रुघ्न काफी चंचल रहे हैं लेकिन उन्होंने उन्हें बहुत कंट्रोल किया.
वहीं सोनाक्षी को कई बार रीना रॉय की बेटी कहा जाता था. ऐसा भी मानना है कि सोनाक्षी की शक्ल भी रीना से मिलती है. शत्रुघ्न सिन्हा का एक्टिंग करियर फिल्म प्रेम पुजारी (1970) से शुरू हुआ, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. लगभग 6 सालों तक शत्रुघ्न सिन्हा ने अलग-अलग फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया लेकिन इन्हें पहचान फिल्म कालीचरण (1976) से मिली जिसमें उनकी हीरोइन रीना रॉय ही थीं.