ऐसी साजिश आज से पहले किसी के साथ नहीं रची गई जैसी पुष्पा 2 के साथ रची..

पुष्पा टू थिएटर्स में लगी है और अलू अर्जुन के जो फैंस हैं उन्हें क्रेजी फैंस कहा जा सकता है मुंबई में भी कई सारे थिएटर्स में पुष्पा के मल्टीपल शोज है लेकिन इसी बीच मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में कल एक ऐसा इंसीडेंट हुआ जिस कारण फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकना पड़ा बीच में ही हुआ यूं कि बैरा के गेटी गैलेक्सी में जिस वक्त पुष्पा फिल्म चल रही थी तभी फिल्म का जब इंटरवल आया सभी लोग बाहर गए लेकिन वापस जब अंदर स्क्रीनिंग में आए तो उस वक्त थिएटर के अंदर कुछ ऐसी स्मेल आ रही थी.

कि इस स्मेल के कारण लोगों का दम घुटने लगा लोगों को खांसी आने लगी और सभी लोगों को थिएटर छोड़कर वॉशरूम में जाना पड़ा क्योंकि उन्हें वमेट हुई बताया जा रहा है कि किसी ने कोई टॉक्सिक और हार्मफुल स्प्रे इंटरवेल के दौरान स्क्रीन के अंदर कर दिया था और इसी कारण लोगों को यह प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की थिएटर के सारे डोर र्स खोले लोगों को बाहर निकाला गया इस वजह से स्क्रीनिंग को आधा घंटा बंद रखनी पड़ी.

और उसके बाद फिल्म को वापस शुरू किया गया पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और इसकी जांच शुरू करनी शुरू कर दी है पुलिस यह जांच करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इंटरवल में ऐसा क्या स्प्रे किया गया था उस स्प्रे में ऐसी क्या चीज थी किस वजह से लोगों का दम घुटने लगा और लोगों को उल्टी आ गई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया था स्प्रे ने इसके बारे में अब पुलिस जांच कर रही है.

आपको बता दें कि अलू अर्जुन की पुष्पा टू को लेकर एक अच्छा खासा बज है और कई इंसीडेंट इस फिल्म के रिलीज के बाद हुए हैं जहां मुंबई में तो यह केस हुआ है वहीं हैदराबाद का शॉकिंग केस हुआ था जब अल्लू अर्जुन एक थिएटर में अपने फैन से मिलने पहुंचे थे लेकिन वहां पर भगदड़ मच गई और उनकी एक फीमेल फैन की डेथ हो गई इस मामले में अल्लू अर्जुन पर केस तक फाइल हो चुका है.

Leave a Comment