ये क्या तमाशा लगा रखा है तुम दोनों ने ? ऐश & अभि को साथ देख चिल्लाये फैंस..

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की सेपरेशन की खबरें पिछले कुछ समय से आ रही थी यह खबरें कंफर्मेशन में तब बदलती नजर आई जब ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या के साथ बर्थडे की पिक्चर्स अकेली की डाली अभिषेक बच्चन इन पिक्चर्स में नजर नहीं आए इसके अलावा ऐश्वर्या राय एक अवार्ड फंक्शन में अबू दबी गई थी वहां पर भी वह अकेली थी पेरिस फैशन वीक में भी अभिषेक उनके साथ नजर नहीं आए और अभिषेक बच्चन भी अपने हर इवेंट में अकेले नजर आ रहे थे.

यही कारण है कि दोनों के सेपरेशन की खबरें और ज्यादा तेज होती गई लेकिन अब इन सेपरेशन रूमर्स पर फुल स्टॉप लगाया है खुद अभिषेक और ऐश्वर्या ने ही अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ पार्टी करते नजर आए प्रोड्यूसर अनुरंजन की पार्टी में इस पार्टी में ना सिर्फ अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में थे बल्कि दोनों के आउटफिट्स भी मैचिंग थे और ऐश्वर्या के साथ उनकी मदर वृंदा भी नजर आई सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या की साथ की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.

और लोग इस कपल को लंबे समय बाद एक साथ देखकर बेहद खुश है एक यूजर ने कहा कि फाइनली अभिषेक और ऐश्वर्या के इन पिक्चर्स से यह तो क्लियर हो गया कि दोनों सेपरेटेड नहीं है दोनों साथ में ही है इनका तलाक नहीं हुआ है अभिषेक और ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के जो फैंस हैं उन्होंने एक रिलीफ की सांस ली है और इस ब्यूटीफुल कपल से रिक्वेस्ट की है कि टाइम टाइम पर ये दोनों साथ में आए ताकि लोगों को इन दोनों की एक साथ में झलक मिलती रहे क्योंकि पिछले एक डेढ़ साल से ऐश्वर्या सेपरेट थी और अभिषेक सेपरेट निकल रहे थे.

इसीलिए लोगों को लग रहा था कि यह सेपरेशन है और इसमें कुछ खबरें ऐसी भी आई थी कि ऐश्वर्या राय ने पिछले साल ही बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है और वह अलग रह रही है वैसे सच तो यह है कि ऐश्वर्या अलग ही रहती है उनकी खुद की प्रॉपर्टी है वह उसमें रहती है और बच्चन फैमिली के घर पर आती जाती रहती है लेकिन इस तरह की बातें बढ़ती गई और क्योंकि बच्चन परिवार की तरफ से कोई भी क्लेरिफिकेशन नहीं था यही कारण है कि यह रूमर्स कंफर्म में बदलती नजर आई बट अब फाइनली यह रूमर्स बर्स्ट की है.

Leave a Comment